दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आमटे की पोती और आनंदवन के महारोगी सेवा समिति की सीईओ डॉक्टर शीतल आमटे ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शीतल ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में अपने निवास पर आत्महत्या कर ली। अभी तक आत्महत्या के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवादों को लेकर शीतल आमटे ने आत्महत्या की है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू हो गई है।
बताया गया है कि जब वरोरा के उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए शीतल को ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शीतम आमटे ने जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करके आत्महत्या की है।
बता दें कि, शीतल आमटे को जनवरी, 2016 में विश्व आर्थिक मंच द्वारा ‘यंग ग्लोबल लीडर 2016’ के रूप में चुना गया था।