शशांक मनोहर को निर्विरोध आईसीसी का अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसके साथ ही शशांक आईसीसी के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष बन गए हैं।
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, आईसीसी के नए अध्यक्ष के तौर पर शशांक मनोहर का कार्यकाल साल 2021 तक हो सकता है।
आईसीसी के चुने गये अध्यक्ष को किसी भी देश या राज्य के क्रिकेट बोर्ड से जुड़ने की इजाजत नहीं होती है।
गौरतलब है कि शशांक मनोहर ने कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
बीसीसीआई से शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद अब बीसीसीआई अध्यक्ष के दावेदारों में अजय शिरके, जी गंगाराजू और राजीव शुक्ला के नामों की चर्चा जोरों पर है।