शाहरूख खान की दिल से मूवी तो आपको याद ही होगी जो एक स्वीट लवस्टोरी थी। शाहरुख को फिर से याद आए है अपने पुराने दिन। दरअसल शाहहरुख की फिल्म ‘दिल से’ ने कर लिेए हैं पूरे 18 साल पूरे जिसे लेकर शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक विडियो पोस्ट की है।
The one u love the most is sometimes not loved by most…but the love doesn't change. My… https://t.co/RNU1VQrgV1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 21, 2016
शाहरुख ने ट्वीट करके फिल्म की कॉस्ट और क्रू को शुक्रिया कहा है। शाहरुख खान के “दिल से’ फिल्म के किरदार के काम को अब तक के सबसे अच्छे कामो में गिना जाता है।
इसके मुख्य कलाकार शाहरुख खान, मनीषा कोइराला तथा प्रीति जिंटा थे। फ़िल्म की कहानी मणिरत्नम ने लिखी तथा इस फिल्म के गाने खासे लोकप्रिय थे।
शाहरूख के ट्वीट के बाद बॉलिवुड डिम्पल गर्ल प्रीती ज़िंटा ने भी ट्वीट में लिखा 18 साल पूरे होने पर दिल से शुक्रिया
https://twitter.com/realpreityzinta/status/767181211290787840?ref_src=twsrc%5Etfw