शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ 6 दिन में ही 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। ‘रईस’ को बॉक्सऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘रईस’ की सफलता पर वो बेटे अबराम को गोदी में लेकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे।
शाहरुख खान के साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी थे। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि गोल्डन टेम्पल जाने वाले हर श्रद्धालु की तरह शाह रुख़ और उनके बेटे अबराम ने भी सिर को पीले कपड़े से ढका हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वर्ण मंदिर में पहुंचे शाहरुख ने माथा टेक कर अपनी फिल्म रईस की सफलता पर शुकराना अदा किया। इस दौरान उनकी गोद में चढ़े अबराम भी पूरे समय हाथ जोड़े रहे। शाहरुख ने उन्हें बाद में अपने हाथों से प्रसाद भी खिलाया।
#WATCH Shahrukh Khan with son AbRam at the Golden Temple in Amritsar pic.twitter.com/IAMqszwupx
— ANI (@ANI) January 31, 2017
जबकि मंगलवार को अपने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के के बाद शाहरूख ने संजय लीला भंसाली विवाद पर कहा कि, मुझे लगता है कि बातचीत करने का रास्ता है, इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता ठीक नहीं है।