शाहरुख ने अपनी नई फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर लांच किया है। जबकि इससे पहले उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया था। किंग खान ने ट्विटर के जरिए फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर लांचिंग के मौके पर शाहरूख ने अपनी खुशी का इजहार अपने प्रशंसकों से किया। और ट्रेलर रिलीज के 10 मिनट पहले टिवीट जारी कर इसकी जानकारी दी।
So happy 2 c all the FanClubs ready for the trailer.Thk u so much for ur lov. Reaching in 10mins & then Raees is urs pic.twitter.com/R09b2EkURR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 7, 2016
शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्म रईस का इंतज़ार दर्शको के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगो को भी है । डाइरेक्टर राहुल ढोलकिया की इस फिल्म में शाहरुख़ एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगे |
अपनी मार्केटिंग टेक्निक्स के लिए जाने जाने वाले शाहरुख़ खान ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है ।आने वाले समय में रईस को लेकर वो क्या क्या एक्सपेरिमेंट करते है ये वाकई देखने वाली बात होगी|