आईपीएल सीजन 10 के तीसरे मैच में शुक्रवार(7 मार्च) को राजकोट में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) ने गुजरात लायंस को 31 गेंद रहते ही 10 विकेट से हरा दिया। यह मैच विशेष तौर से बेटे अबराम संग बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान की मौजूदगी की वजह से सुर्खियों में छाया रहा।
कोलकता नाईट राइडर्स के सह-मालिक बॉलिवुड स्टार शाहरुख अबराम के साथ अपनी टीम की हौसला आफजाई करते नजर आए।
खास बात ये रही कि दर्शकों और मीडिया के कैमरे का केंद्र शाहरुख नहीं, बल्कि अबराम थे जो रैलिंग पर झुककर मजे से मैच का आनंद ले रहे थे।
दरअसल, किंग खान की तरह अबराम का एक ‘टैटू’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Punjab se Gujarat…only Pyaar…AmiKKR. Awesome @GautamGambhir @lynny50 my KKR boys & @VenkyMysore Thx Rajkot. pic.twitter.com/AlBAiytIEd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 7, 2017
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और मीडिया की नजर अबराम के सीने पर छपे टैटू पर पड़ी, जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गई। अबराम की ये तस्वीरें इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि ठीक ऐसा ही टैटू शाहरुख खान भी बनवा रखे हैं।
https://twitter.com/Deepak_SRKian/status/850398527863885825?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Findian-premier-league-2017%2Fipl-2017-shah-rukh-king-khan-and-son-abram-cheer-for-kkr-similar-tattoo-steals-the-limelight-1678830