देश में पत्रकारों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ कि अब केरल के वरकला में कलाकुमुदी अखबार के वरिष्ठ पत्रकार सजीव गोपालन पर जानलेवा हमला हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि वरिष्ठ पत्रकार संजीव गोपालन को पुलिसवालों ने कथित तौर पर पीटा है। घटना रविवार (24 सितंबर) की बताई जा रही है।
#Kerala: Senior journalist, Sajeev Gopalan, from 'Kalakaumudi' newspaper allegedly assaulted by cops yday near Varkala; hospitalized pic.twitter.com/dnGR9r5lin
— ANI (@ANI) September 25, 2017
बता दें कि, दो दिन पहले पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के जे सिंह और उनकी 92 वर्षीय मां की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी दोनों के गले पर जख्म के निशान मिले थे। पंजाब पुलिस इसकी जांच कर रही है।
उससे पहले बुधवार(20 सितंबर) को त्रिपुरा में स्थानीय टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की भी हत्या कर दी गई थी जब वो रिपोर्टिंग कर रहे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले हिंदुत्ववादी राजनीति पर मुखर नजरिया रखने वाली 55 वर्षीय पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने 5 सितंबर की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कर्नाटक सरकार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिये विशेष जांच दल का गठन करने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।