आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से फाइनल के दौरान हार के बार भारतीय टीम के साथ पाकिस्तानी फैंस की बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी फैंस बार बार पूछ रहा था ‘बाप’ कौन है ‘बाप’ कौन है।
पाकिस्तानी फैन ने भारतीय टीम के साथ ये बदतमीजी उस समय की जब वह सभी भारतीय खिलाड़ी चुपचाप ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। पाकिस्तानी फैंस की इस टिप्पणी के बाद मोहम्मद शमी काफी भड़के गए और गुस्से में उस फैंस की तरफ मुड़कर आए लेकिन तभी पीछे से आ रहे धोनी ने शमी को रोका और समझा बुझा कर अंदर ले गए।
इसके बाद भी पाकिस्तानी फैंस की बदतमीजी जारी रहती है और वह सुरक्षाकर्मी के बार-बार समझाने के बाद भी खिलाड़ियों पर टिप्पणी करता रहा। आपको बता दे कि ‘बाप’ की इस भद्दी टिप्पणी की शुरूआत भारतीय खिलाड़ी सहवाग ने अपने ट्वीटर से की थी जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
15 जून को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की बांग्लादेश पर जीत और उसके बाद फाइनल में पाकिस्तान से होने वाली टक्कर पर सहवाग ने ट्वीट किया था जिसके कारण वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए थे।
सहवाग के इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी ने लिखा, “भारत बढ़िया खेला। अब क्रिकेट के सबसे बड़े मैच का इंतज़ार। पाकिस्तान की टीम अपना संयम बनाए रखे और फ़ोकस होकर खेले। बस एक और जीत।”