स्कॉटलैंड के पूर्व गेंदबाज माजिद हक को हुआ कोरोना वायरस, ट्वीट कर दी जानकारी

0

स्कॉटलैंड के पूर्व गेंदबाज भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। 37 वर्षिय खिलाड़ी ने अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि वो ग्लास्गो के रॉयल एलेक्सड्रा हॉस्पिटल में में इलाज करा रहे हैं और इस बिमारी से रिकवर कर रहे हैं।

कोरोना वायरस
फाइल फोटो: माजिद हक

पूर्व गेंदबाज माजिद हक ट्वीट कर कहा, ‘मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। पैस्ले में आरएएच (RAH) के हॉस्पिटल स्टाफ मेरे साथ काफी रहे और जिन्होंने भी मुझे मैसेज भेजे उन्हें शुक्रिया। उम्मीद है मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा।’

बता दें कि माजिद हक ने साल 2006 से लेकर 2015 तक स्कॉटलैंड टीम के तरफ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने अपने करियर में 54 वनडे और 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। माजिद ने वनडे में 60 विकेट, टी-20 इंटरनेशनल में 28 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है। साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था। वहीं, साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

गौरतलब है कि, इससे पहले एलेक्स हेल्स, केन रिचरड्सन जैसे क्रिकेटरों ने कोरोना वायरस टेस्ट कराया था लेकिन उन सभी क्रिकेटरों का टेस्ट नेगेटिव पाया गया। मौजूदा समय में कोरोना वायरस का कहर काफी देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से दुनिया भर में अभी तक 10,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना के कारण ही भारत-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट और रोड सेफ्टी सीरीज को रद्द किया जा चुका है। इसके अलावा आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थगित किया जा चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग के नॉक आउट मुकाबलों को भी स्थगित किया जा चुका है।

Previous articleकोरोना वायरस का असर: दिल्ली के सभी बाजार आज से 3 दिन तक रहेंगे बंद
Next articleनोएडा: सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में कोरोना का नया मरीज मिलने से मचा हड़कंप, दो दिनों के लिए सोसाइटी लॉकडाउन, हजारों लोग घरों में कैद