SBI Clerk Mains Result 2020 Declared: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर परिणाम एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) मेन्स परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर दिए है। जो उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
बता दें कि, एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2020 तक देश के विभिन्न स्थानों में आयोजित की गई थी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार रिजल्ट दिसंबर के अंत तक घोषित किया जाना था शेड्यूल के अनुसार परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि र्क्लक पोस्ट या जूनियर एसोसिएट पोस्ट के लिए कोई इंटरव्यू राउंड नहीं आयोजित किया जाएगा।
Direct link to check SBI Clerk Mains results 2020
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
- अब आपके परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे, रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आगे की आवश्यकता के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।