जम्मू-कश्मीर में बैंकों पर चोरों का कहर लगातार जारी है। इसी बीच ख़बर है कि, दक्षिण कश्मीर में कल देर रात कुछ अज्ञात लोग भारतीय स्टेट बैंक का पूरा एटीएम मशीन ही अपने साथ लेकर चले गए।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा में कल देर रात भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एटीएम मशीन चोरी हो गई। फिलहाल, अधिकारी जांच में जुट गए है। अधिकारी अभी इसी की जांच कर रहें कि इस एटीएम मशीन में कितना पैसा था।
ख़बर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि, इस एटीएम मशीन को कौन उठा ले गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रहीं है।
J&K: State Bank of India ATM Machine stolen in South Kashmir's Bijbehara, last night. Authorities are checking how much money was there in the machine. pic.twitter.com/eFqMydeepy
— ANI (@ANI) December 29, 2017
बता दें कि, इसके पहले इसी साल अप्रैल महिने में अनंतनाग जिले में कुछ चोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का एक एटीएम मशीन ही चुरा ले गए थे। बताया जा रहा था कि, इस एटीएम में करीब 12.18 लाख रूपए थे।