बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की कंट्रोवर्शियल लाइफ पर आधारित फिल्म ‘संजू’ के रिलीज के सिर्फ एक दिन बचे हैं और इससे पहले रणबीर कपूर की यह फिल्म मुश्किलों में फंस गई है। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन को लेकर रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत दर्ज करते हुए उन पर आरोप लगाया गया है कि इसमे सेक्स वर्कर्स को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है।
टाइम्स न्यूज नेटवर्क के हवाले से नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह केस एक सामाजिक कार्यकर्ता गौरव गुलाटी ने किया है। इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए गौरव ने कहा, ‘मैंने यह शिकायत इसलिए दर्ज कराई है क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में महिलाओं को लेकर काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड के ओर से यू/ए सर्टिफिकेट इस फिल्म को कैसे दिया गया, जबकि ऐसी भाषा के साथ तो ए सर्टिफिकेट भी मिलना मुश्किल था। मेरे ख्याल से उस सीन को फिल्म से हटाना या फिर कम से कम म्यूट कर देना चाहिए।’
रिपोर्ट के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि फिल्म की रिलीज से दो रोज पहले उन्होंने ऐसा क्यों किया, जबकि ट्रेलर को रिलीज हुए कई दिन हो चुके हैं तो गौरव ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ट्रेलर देखा है। इसके जवाब में गौरव ने कहा, ‘अब यह मामला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विचाराधीन है और मुझे उम्मीद है कि वह सही निर्णय लेंगे।’
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर पर कथित तौर पर सेक्स वर्कर्स को लेकर आपरत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। ये सीन 29 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘संजू’ में दिखाया गया है।