प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में ‘रडार’ वाले ताजा बयान से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए एक ‘दिव्य ज्ञान’ दिया और कहा कि बादल और बारिश रडार से बचा सकते हैं। पीएम मोदी अपने रडार वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। बयान के बाद मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भी निशाने पर हैं।
कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर निशाना साधा है।
संजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, “फेंकूपंथी सम्प्रदाय के प्रमुख ने पूरी दुनिया का ज्ञान रडार के सम्बंध जिस प्रकार बढ़ाया है सारी दुनिया उनकी मुरीद हो गई है वाह रे भारतीय मीडिया ऐसे “गप्पू” को आप लोगों ने भगवान बना रखा है, देश की रक्षा के नाम पर झूठ बोलने वाले को क्या देश माफ़ करेगा?”
संजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट मीडिया पर निशाना साधते हुए लिखा, “मीडिया वालों अपने दिल पर हाथ रखकर पूछो अगर ये बयान देश के किसी दूसरे नेता ने दिया होता तो आप लोग TV पर उसे पागल खाने भेजने की माँग कर रहे होते, अर्नब तो किसी पागल खाने के सामने पहुँच कर ही चिल्ला रहा होता।”
मीडिया वालों अपने दिल पर हाथ रखकर पूछो अगर ये बयान देश के किसी दूसरे नेता ने दिया होता तो आप लोग TV पर उसे पागल खाने भेजने की माँग कर रहे होते, अर्नब तो किसी पागल खाने के सामने पहुँच कर ही चिल्ला रहा होता। https://t.co/SdbWdGnazB
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 13, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की रात को मौसम अचानक खराब हो गया था और विशेषज्ञों ने एयर स्ट्राइक को टालने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) वायु सेना को एयर स्ट्राइक की मंजूरी देते हुए कहा कि हमें बादलों और बारिश का फायदा उठाकर राडार से बचते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
अपने इस बयान के बाद से पीएम मोदी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी के इस बयान को खुद बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया, लेकिन बाद में उसे डिलीट करना पड़ा। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी पांच साल तक जुमले ही फेंकते रहे हैं। पार्टी ने टि्वट किया, “जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था कि ‘क्लाउडी’ है मौसम, नहीं आऊंगा रडार में।”
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
गौरतलब है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना खराब मौसम के कारण पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने में हिचकिचा रही थी। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि विशेषज्ञ स्ट्राइक को स्थगित कर देने के पक्ष में थे, लेकिन उन्होंने उनकी राय के विरुद्ध निर्णय लिया।
मोदी ने शनिवार को न्यूज नेशन चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की रात को मौसम अचानक खराब हो गया था और विशेषज्ञों ने एयर स्ट्राइक को टालने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) वायु सेना को एयर स्ट्राइक की मंजूरी देते हुए कहा कि हमें बादलों और बारिश का फायदा उठाकर राडार से बचते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि आसमान बादलों से घिरा था। उन्हें लगा कि इसका फायदा उठाया जा सकता है। बादलों के कारण वायुसेना के विमान पाकिस्तानी रडार के दायरे में आने से बच जाएंगे। मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें विशेषज्ञों की आशंकाएं दूर करने वाले अपने ‘कच्चे ज्ञान’ (रॉ विज्डम) पर भरोसा था।
"Cloud hai, Baarish hai, Radar se Bach sakte hain. Ultimately maine kahan… Cloud hai jaaiye." ~ Air Chief Narendra Modi. (2019) ???? pic.twitter.com/JUNtBTvRcq
— History of India (@RealHistoryPic) May 11, 2019
उल्लेखनीय है कि गत 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने गत 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविर पर कार्रवाई कर उसे ध्वस्त कर दिया था।