सीडी स्कैंडल में फंसे आम आदमी पार्टी के महिला एंव बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को हटा दिया गया है। इस मामले के आते ही विपक्ष को केजरीवाल सरकार पर हमला बोलने का एक और मौका मिल गया।
विपक्ष ने तीखे तेवर अपनाते हुए आज सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने वाली है। पार्टी ने मांग की है कि संदीप कुमार समेत महिलाओं के खिलाफ अपराध में आरोपी सभी विधायकों का विधानसभा से निष्कासन किया जाए।
बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने संदीप कुमार को एक आपत्तिजनक सेक्स की सीडी सामने आने के बाद महिला और शिशु कल्याण मंत्री के पद से हटा दिया था।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, केजरीवाल ने पिछले 18 महीने में अपने तीन मंत्रियों को हटाया है। इससे पहले जून 2015 में जितेंद्र सिंह तोमर (फ़र्ज़ी डिग्री का आरोप) और अक्टूबर 2015 को आसिम अहमद ख़ान (बिल्डरों से वसूली का आरोप) को हटाया था।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मंत्री संदीप कुमार की ‘आपत्तिजनक’ सीडी मिली है. ‘आप’ सार्वजनिक जीवन में शुचिता के पक्ष में है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता. तुरंत प्रभाव से इनको कैबिनेट से हटा रहे हैं।’
Removing him from Cabinet wid immediate effect(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 31, 2016