चिंकारा शिकार मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान को जारी किया नोटिस

0

चिंकारा शिकार मामले में राजस्थान सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान को बड़ा झटका दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार की वह याचिका मंजूर करते हुए सलमान खान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

इस नोटिस के बाद सलमान की मुश्किलें बढ़ गई है. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के फैसले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर निचली अदालत के फैसले को लागू करे और सलमान खान को सेरेंडर करने का आदेश दे, ताकि वह बाकी की सजा पूरी कर सकें।

राजस्थान सरकार ने अपनी याचिका में कहा कि सलमान खान के पास घटना के चश्मदीद गवाह जिप्सी ड्राइवर हरीश दुलानी से जिरह करने के पूरे मौके मौजूद थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. अब सुप्रीम कोर्ट सलमान के खिलाफ दुलानी के बयान को मंजूर किया जाए।

याचिका में कहा गया कि ट्रायल के दौरान मामूली विसंगतियों से पूरे मामले को हल्का नहीं किया जा सकता. राजस्थान हाईकोर्ट इस केस के पूरे हालात को देखने में नाकाम रहा है, जो बिना शक अभियोजन पक्ष द्वारा साबित करते हैं कि सलमान इस मामले में दोषी हैं।

Previous articleEnforcement Directorate to seize fresh Rs. 1,700 crore assets of Vijay Mallya
Next articleJewellers shut shop in Delhi, after Income Tax ‘surveys’