हरियाणा सरकार की घोषणा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर बनी साक्षी मलिक

0

रियो ओलंपिक में देश को फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली साक्षी मलिक को हरियाणा सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को बहादुरगढ़ में साक्षी के लिए आयोजित सम्मान समारोह में यह घोषणा की।

सीएम खट्टर ने कहा, ‘हम साक्षी मलिक को इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर बना रहे हैं। यह खुशी का मौका है। हरियाणा की बेटी ने देश का नाम रोशन किया है।’

रियो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली रेसलर साक्षी मलिक देर रात दिल्ली पहुंची। जहां एयरपोर्ट पर लोगों ने साक्षी का भव्य स्वागत किया। दिल्ली पहुंचते ही साक्षी ने कहा कि ‘पूरे हिंदुस्तान ने मेरा साथ दिया है, मैं सबको शुक्रिया कहना चाहती हूं।

इसी जीत के साथ साक्षी मलिक चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं। जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता है। इस्से पहले कर्णम मल्लेशवरी,मैरी कॉम,साइना नेहवाल भारत के लिए पदक जीत चुकी हैं।

 

Previous articleRohith Vemula suicide: Roopanwal commission submits report; says he was not Dalit
Next articleSaradha ponzi case: ED summons Nalini Chidambaram