शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने थाईलैंड की शटलर पोर्नपवी चोचुवोंग को मात दी।
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय साइना ने पांचवीं सीड हांगकांग की यिप पुई यिन को मात्र 32 मिनट में 21-13, 21-10 से हराया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जीत के बाद टूर्नामेंट में अकेली ही भारतीय चुनौती संभाल रहीं विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने 30वीं रैंकिंग की यिप पुई यिन के खिलाफ अपने करियर रिकार्ड को 6-2 पहुंचा दिया है।
सायना ने हाल ही भारत में संपन्न प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में तीन मैच जीते, जबकि ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन और रजत पदक विजेता पीवी सिंधू से हार गई थी।