गाने सुनकर हम सबको खुशी मिलती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारें में बताने जा रहें है जिसपर 63 सालों से बैन लगा हुआ है, क्योंकि इस गाने को सुनने के बाद लोग अपने दिमाग से काबू खो बैठते हैं और आश्चर्यजनक तरीके से आत्महत्याएं कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेज्सो सेरेस (Rezso Seress) जो हंगरी के रहने वाले थे, उन्होंने साल 1933 में ‘सैड संडे’ नामक एक गीत बनाया था। इस गीत में इतना दर्द था कि जो इस गीत को एक बार सुनता उसे अपने दर्द का एहसास होने लगता आलम कुछ ऐसा हुआ कि इस गाने को सुनने के बाद कई लोगों ने आत्महत्या कर ली।
ये गाना रिलीज के साथ ही लोगों का पसंदीदा गाना बन गया था और इसे काफी पब्लिसिटी मिली थी। ये एक दर्द भरा गाना है जो लोगों के दिल को छू जाता है। यही कारण था की इस गाने को ‘सबसे उदास गाने’ की उपाधि मिली। इस गाने के लिरिक्स इतने दर्दनाक हैं कि कोई भी इसे सुनकर इमोशनल हो जाएगा।
अगली स्लाइड में जानिए कौन सा है ये गाना