भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजराती व्यापारी, महेश शाह द्वारा काले धन के 13,860 करोड़ रुपये की घोषणा के पीछे गंभीर आरोपों के बीच में फंस गए हैं।
भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने सबरंग इंडिया वेबसाइट को बताया कि महेश शाह जिसने आईडीएस के तहत नकद में 13,800 करोड़ रुपये की रहस्यमय तरीके से खुलासे किए, उसे पहले सीएमओ जाने के लिए स्वतंत्र प्रवेश था। दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मांग कि शाह को आरोपों पर जवाब देना चाहिए।

रविवार को पाटीदार आंदोलन का लोकप्रिय चेहरा हार्दिक पटेल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ एक सनसनीखेज़ आरोप लगाया और ट्वीट कर कहा, १३ हज़ार करोड़ की संपति कोई मामूली रक़म नहीं हैं।महेश शाह सिर्फ़ चहेरा है असली खिलाड़ी जनरल डायर हैं।
१३ हज़ार करोड़ की संपति कोई मामूली रक़म नहीं हैं.महेश शाह सिर्फ़ चहेरा है असली खिलाड़ी जनरल डायर हैं.
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 3, 2016
उन्होंने ट्वीट कर यह दावा किया कि है कि इस व्यापारी ने जिस कालेधन का खुलासा किया है, वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का है।
इसके कुछ देर बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हार्दिक के ट्वीट को रीट्वीट कर दिया। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में सवाल उठाया कि ‘अमित शाह को हार्दिक पटेल के आरोपों का जवाब देना चाहिए। बहुत गंभीर! इसकी जांच होनी चाहिए।’ यह ट्वीट पटेल के आरोपों के बाद आया।
Amit shah shud respond to Hardik Patel's allegations. V serious. It shud be investigated. https://t.co/l77xQS1Va1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2016
केजरीवाल के ट्वीट के एक दिन बाद ही केजरीवाल के पूर्व सहयोगी और स्वराज भारत के संस्थापक प्रशांत भूषण ने भी आरोपों को गंभीर बताया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा,” गंभीर आरोप पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता द्वारा अमित शाह का नाम गुजरात के कारोबारी महेश शाह के घोषित १३ हज़ार करोड़ काले धन के पीछे होना।
Serious charge by former CM Guj Suresh Mehta that Mahesh Shah who declared 13KCr Black was fronting for Amit Shah!https://t.co/SIkNFwkNSt
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) December 5, 2016
AAP Ka Mehta @DaaruBaazMehta 5h5 hours ago
WATCH
How Bhakts react when you counter their Lame arguments on #Demonetisation pic.twitter.com/RmnVL3JzhO