मुझे अपने जीवन में तरक्की के लिये प्रियंका की जरूरत नहीं थी: राबर्ट वाॅड्रा

0
भविष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के लोगों की तरफ से एक बड़े विद्रोह का सामना करना पडे़गा। क्योंकि देश की वर्तमान परिस्थितियों को समझने के लिये यहां के लोगों के पास पर्याप्त समझ है। आज समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राबर्ट वाॅड्रा अपनी बात रख रहे थे।
“मैं सरकार को शुभकामनाएं देता हूं लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि लोग सरकार के खिलाफ है,” कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति राबर्ड वाॅड्रा ने एएनआई से आगे बात करते हुए कहा कि मैं यहीं का हूं और ये मेरा देश है, किसी भी दबाव के चलते मैं इसे कभी नहीं छोड़ सकता। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि राजनीतिक लोग इसके बारें में क्या कहते है। मैं एक बहुत मजबूत और अच्छे परिवार से हूं, तो मेरी ताकत भी है।
आगे इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आगे बढ़ने के लिये प्रियंका की जरूरत नहीं थी। सामाजिक और राजनीतिक जीवन में प्रियंका ने अच्छी भूमिका निभाई है लेकिन मैं अपने जीवन की परिस्थितियों से सतुष्ट हूं। मेरे पिता ने मुझे काफी कुछ दिया है जिसे बनाये रखने के लिये मेरे पास उचित शिक्षा है।
Previous articleI did not need Priyanka to enhance my life: Robert Vadra
Next articleरामदेव के विवादित “सिर काटने के” बयान पर एफआईआर दर्ज