उत्तर प्रदेश: चाय बेचने वाले ने पहली बार जीता निकाय चुनाव, शपथ से पहले ही दिल का दौरा पड़ने से मौत

0

उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर पंचायत ठिरिया निजामत खां के सदस्य का चुनाव जीतने वाले मोहम्मद उस्मान की मंगलवार (12 दिसंबर) को शपथ लेने से पहले ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह मंगलवार को नगर पंचायत सदस्य पद की शपथ लेने वाले थे। उस्मान की जीत से परिवार सहित उनके चाहने वाले लोग बेहद खुश थे लेकिन उनकी अचानक मौत के चलते सभी की खुशियां मातम में बदल गईं।

PHOTO: Oneindia.com

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि नगर पंचायत सदस्य मोहम्मद उस्मान (55) बरेली के कचहरी रोड पर मस्जिद के सामने चाय का होटल चलाते हैं। सुबह समोसे के लिए आलू छीलते समय उन्हें घबराहट हुई और वह गिर पडे़। उनका भतीजा तत्काल उन्हें अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डाक्टरों ने बताया कि उस्मान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उस्मान नगर पंचायत सदस्य का चुनाव पहले तीन बार लड़ चुके हैं। इस बार वह आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते थे। लेकिन दुर्भाग्यवश शपथ ग्रहण से पहले ही उनकी मौत हो गई। आरएलडी के जिलाध्यक्ष बाकर अली ने बताया मोहम्मद उस्मान उनकी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे।

 

Previous articleराजस्थान की वसुंधरा सरकार ने दिया मुस्लिम कर्मचारियों की गिनती का आदेश, केन्द्र को भेजनी है रिपोर्ट
Next articleओडिशा: नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार, भीड़ ने जमकर की धुनाई, देखिए वीडियो