पाकिस्तान में बुधवार को हुए नेशनल असेंबली यानी संसद के चुनाव के बाद आधिकारिक तौर पर पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की जीत हो गई है, लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें गठबंधन की जरूरत पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काफी धीमी मतगणना के बाद पाकिस्तान के चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी नेशनल एसेंबली की 269 सीटों में से 109 सीटों पर शानदार जीत दर्ज है।
इस चुनाव में उनके विरोधी शाहबाज शरीफ के पाकिस्तान मुस्लिम लीन (नवाज) को 63 मिली है। इस चुनाव में तीसरे स्थान पर बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी रही, जिसे 39 सीटों पर जीत हासिल हुई है। हालांकि, अभी 20 और सीटों पर मतगणना का काम चल रहा है। आम चुनाव जीतने पर इमरान खान ने गुरुवार को अपने देश को संबोधित किया, जिसका हर कोई तारीफ कर रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो नया पाकिस्तान बनाएंगे।
इमरान खान के भाषण के बाद बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उनके संबोधन की दिल खोलकर तारीफ की है। इमरान की तारीफ करते हुए ऋषि कपूर ने उम्मीद जताई कि अब पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध सुधरेंगे। हालांकि ऐसा करते हुए उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ का प्रमोशन भी कर दिया। जिसके बाद कुछ लोगों को यह बात नागवार गुजरी और ऋषि कपूर को खूब ट्रोल किया।
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपने बहुत बढ़िया कहा इमरान खान। जो भारत-पाकिस्तान के बारे में आपने अब कहा है, वही बात मैं पिछले दो दिनों से सभी टीवी चैनलों पर कह रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने ‘मुल्क’ को मेरे ‘मुल्क’ के साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद करेंगे।’
Well spoken Imran Khan. I have been saying whatever you said on all channels past two days regarding India-Pakistan! I hope you succeed in making your “Mulk” have good relations with my “Mulk” pic.twitter.com/YCe741vW22
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 26, 2018
ऋषि कपूर का यह ट्वीट जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी और ऋषि कपूर ट्रोल होने लगे। निमेश कुमार नाम के एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘मुल्क उनका है हमारा देश है।’ वहीं विशाल शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘यहां भी प्रोमोशन अपनी मूवी का अंकल जी गलत बात।’ जबकि मुकुंद नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘भांड़ में जाए आपकी सिनेमा का प्रमोशन।’
ट्रोल करने का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, बल्कि कई अन्य यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं, जो आप यहां पढ़ सकते हैं:-
'Mulk' unka hai. Hamara 'Desh' hai.
— Nimesh Kumar (@nimesh4you) July 26, 2018
इसमे भी फ़िल्म की प्रोमोशन कर लिया आपने,इतनी क्या।।।
हद है यार!"देश" से बड़ा आपलोगो के लिए "फिल्मी मुल्क" है ना सर
— SudhanShu (@pehlaSudhanShu) July 26, 2018
Yha bhi promotion apni movie ka uncle Ji galat baat…
— Vishal Sharma (@vishubabakijay) July 26, 2018
Oooops!! Ji Maula ji ??
— Nimesh Kumar (@nimesh4you) July 26, 2018
To hell with your movie promotion!
— Mukund Iyer (@IyerM04) July 26, 2018
Lala ji promotion thok lo
— Ajai Singh (@friendsajai) July 26, 2018
Double promotion of #Mulk ? All the best for the movie sir and thanks for the best wishes for #Mulk #Pakistan and #Mulk #India
— Jimmy (@A_Rizvi110) July 26, 2018
भारत को लेकर क्या बोले इमरान खान?
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने गुरुवार (26 जुलाई) को कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप उपमहाद्वीप के लिए नुकसानदेह है जिसे रोका जाना चाहिए। आम चुनावों में खान की पार्टी को जीत मिलने के बाद 65 वर्षीय नेता ने पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर वे हमारी तरफ एक कदम बढ़ाते हैं तो हम दो कदम बढ़ाएंगे लेकिन कम से कम शुरुआत होने की जरूरत है।’’
खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर ‘‘मुख्य’’ मुद्दा है और वार्ता के माध्यम से इसका समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो क्रिकेट के कारण भारत के बहुत से लोगों को यकीनन जानता हूं। हम दक्षिण पूर्व एशिया में गरीबी संकट का समाधान कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को इसका समाधान करने के लिए वार्ता की मेज पर आना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं अगर उनका नेतृत्व भी चाहता हो। ऐसा आरोप – प्रत्यारोप कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ भी भारत के कारण गलत हो रहा है और ऐसा ही आरोप वहां भारत में पाकिस्तान पर लगाया जाना हमें उसी चौराहे पर ला खड़ा करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह आगे नहीं बढ़ेंगे और यह उपमहाद्वीप के लिए नुकसानदायक है।’’