बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। बता दें कि ऋषि अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स और अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर ऋषि कपूर ने कुछ ऐसा लिख दिया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहें है।
दरअसल, एक यूजर ने ऋषि कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का एक छोटा सा जीआईएफ (GIF) पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे रीट्वीट करते हुए अभिनेता ऋषि कपूर ने लोगों से पूछा, ‘यह कौन सी फिल्म है? मैं अपने साथ की एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहा हूं!’
बता दें कि सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर और श्रीदेवी का जो जीआईएफ (GIF) पोस्ट वीडियो वायरल हो रहा है वह वीडियो फिल्म ‘कौन सच्चा, कौन झूठा’ का है।
What film is this? And I cannot recognise the actress with me! https://t.co/NpZlqurrq8
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 4, 2018
दिग्गज अभिनेता का यह पोस्ट देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लग गए। एक यूजर ने लिखा, ‘नशा उतर जाए तो फिर से देख लिजिएगा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उम्र का असर दिख रहा है… सठिया गए हो…। बता दें कि इसी तरह कई यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है ओर अभिनेता को जमकर खरी-खोटी सुना रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
Nasha uter jaye to phir se Dekh lijiyega
— मैं भी हीरो (@mainBhiHero) August 4, 2018
Umar ka asar dikh rha hai.. सठिया gye ho…. kapoor sahab .
— Gaurav Rajput (@PartapGaurav) August 4, 2018
Exactly! Rishi, Anil and Jackie were wallpapers in Sridevi films. The hubris of the man to feign ignorance to the identity of spectacular Sri!
— Yusuf Nasrullah (@judefan) August 4, 2018
come on. you're kidding right!!? you can't identify SUPER STAR SRIDEVI who catapulted your career? either you lost your memory or you're heavily drugged. either way i hope you'll get well soon. chintuji, cognac sharap hoti. sometimes ?? Cheers! pic.twitter.com/4xdFWflbTY
— Micky (@mickyblessy) August 4, 2018
— Atul Chaturvedi (@AtulKCh) August 4, 2018
बता दें कि, ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म आतंकवाद और धर्म जैसे मुद्दे पर आधारित है। अभिनव सिन्हा के निर्देशन में बनी कोर्टरूम ड्रामा ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर के साथ तापसी पन्नू भी है।