अभी हाल ही में देश में विजयदशमी का पर्व मनाया गया। विजयदशमी के मौके पर शस्त्र पूजा का चलन है। इस दिन हथियारों की सफाई और पूजा की जाती हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने दुर्गा पूजा और दशहरे की शुभकामनाएं अपने फैंस को दी। इस बीच, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर शस्त्र पूजा की ऐसी फोटो शेयर कर दी, जिससे लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, अभिनेता ऋषि कपूर ने दशहरे के दिन ट्विटर पर एक बोतल ओपनर की फोटो शेयर की। इस फोटो पर लिखा है ‘शस्त्र पूजा’। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘हैप्पी दशहरा! त्योहारों का सीजन शुरू होता है। हथियार का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें।’
ऋषि कपूर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन के आखिर में हंसता हुआ इमोजी भी लगाया। इस पोस्ट में बोतल ओपनर की फोटो पर सिंदूर और चंदन भी लगाया हुआ है। अपने इस पोस्ट को लेकर ऋषि कपूर फैंस के निशाने पर आ गए। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Happy Dusserah! Festive season begins. Use weapon responsibly 😊 pic.twitter.com/69YFNGvtJQ
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 8, 2019
एक यूजर ने लिखा, “बोतलें खुलने में पूरा RKstudio बिक गया पर धर्म का मज़ाक उड़ाने की खाज़ नही गयी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऋषि जी आपको keyboard की पूजा करनि चाहिए. .वही आपका शस्त्र हे..।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है इसने न जाने कितने घरों को बर्बाद किया है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए आपको।”
इसके अलावा और क्या उम्मीद कर सकते है। अगर धर्म को मानते नही हो तो उसका अपमान करने का अधिकार कहाँ से आ गया। लेकिन आप लोग तो सुपरस्टार्स हो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हो आप की तो हर बात सही होगी ऐसे ही सोंच आप लोगो को आम लोगो से अलग बनाती है। हो सकता है आप अपने जगह। इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
बोतलें खुलने में पूरा RKstudio बिक गया पर धर्म का मज़ाक उड़ाने की खाज़ नही गयी😂😂😂
— Pratik Karpe (@pratikkarpe55) October 8, 2019
— The Sunil Kapoor™ (@sunilkapoor8) October 8, 2019
रिशी जी आपको keyboard की पूजा करनि चाहीये..🤣🤣वही आपका शस्त्र हे..😂😂😂 @chintskap @RishiKapoorFC1 @RanbirKapoorFC pic.twitter.com/WMyKkfs97R
— Krushna98🇮🇳 (@IamKrush7) October 8, 2019
ये दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है इसने न जाने कितने घरों को बर्बाद किया है।
— Devashish Chauhan (@devashish0001) October 8, 2019
Bewada always think about such things your are the #same on a such victory day celebration 🥳 #stkelbudda
— Rustic_Boy🇮🇳 (@IArya_Lucky_IND) October 8, 2019
हिंदू धर्म के सन (festival) को आप इस तरासे मत दिखाइए आप एक जिमेदार नागरिक है.🙏🙏🙏🙏
— RaviKiran bade (@4RK3BADE84) October 8, 2019
शर्म आनी चाहिए आपको
— Guru ji (@Guru64362169) October 8, 2019
इसके अलावा और क्या उम्मीद कर सकते है। अगर धर्म को मानते नही हो तो उसका अपमान करने का अधिकार कहाँ से आ गया। लेकिन आप लोग तो सुपरस्टार्स हो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हो आप की तो हर बात सही होगी ऐसे ही सोंच आप लोगो को आम लोगो से अलग बनाती है। हो सकता है आप अपने जगह।
— मनीष श्रीवास्तव (@manishfci) October 8, 2019
Ye to thik he par sir ab aap apni sehat ka khyal rakhna. …ye sab chhod do …🙏
— Leena (@Leena59960518) October 8, 2019
वाह जब आपकी हत्या करने आए तो यही हथियार से उसका सामना कीजिएगा।
— ASHISH TIWARI (@get_ashish) October 8, 2019