अगर आप रिलायंस जिओ के ग्राहक हैं हो आप केलिए एक बहुत बुरी खबर है। वो इसलिए कि कंपनी आज से अपने ग्राहकों केलिए कॉल दर को महंगा कर चुकी है।
399 रूपये वाले प्लान केलिए अब आपको आज रात से 459 रूपये देने होंगे। नए दर में आपको रोज़ाना एक GB डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 84 दिनों तक रहेगी। पहले यही सुविधा जिओ के ग्राहकों को सिर्फ 399 रूपये में मिला करती थी।
399 रूपये के प्लान में अब आपको 1 GB का डाटा रोज़ाना सिर्फ 70 दिनों तक मिलेगा।
1,999 रुपये के प्लान में अब ग्राहकों को 155 GB की जगह 125 GB डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 180 दिनों की होगी।
कंपनी ने ग्राहकों केलिए कुछ और भी बदलाव किया है। मिसाल के तौर पर अगर आप ने सालाना प्लान लिया है तो इस केलिए अब आप को 4,999 में 380 जीबी की जगह 350 जीबी डेटा दिया जाएगा।
19 रुपये के रीचार्ज पर पहले 200 MB का डाटा मिला करता था, अब उसकी जगह सिर्फ 150 MB मिलेगा । कंपनी ने नया 52 रुपये का रीचार्ज पैक शुरू किया है जिसकी वैधता 7 दिनों की होगी।