केन्द्र सरकार ने कालाधन पर अंकुश लगाने तथा फर्जी नोटों पर पाबंदी लगाने के मकसद से पिछले वर्ष 8 नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगाने के बाद बाजार में 500 और 2000 के नए नोट लाएं थे। लेकिन उसके बाद अब सरकार 200 रुपए का नया नोट ला रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कुछ हफ्तों पहले ही इसकी छपाई के ऑर्डर दिए हैं। इन नोटों की छपाई सरकार की देखरेख में की जा रही है। ख़बरों के मुताबिक, एसबीआई की ग्रुप चीफ सौम्या कांती घोष ने बताया कि 200 रुपए के नोटों के मार्केट में आ जाने से लेन-देन में आसानी होगी, यह कदम ट्रांजैक्शंस को आसान बनाने के लिए उठाया गया है।
बता दें कि मोदी सरकार ने कालाधन पर अंकुश लगाने के लिए गत वर्ष 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन कर दिए थे। गौरतलब है आरबीआई के 200 रुपये का नोट जारी करने की खबर इसी साल अप्रैल महीने में सामने आई थी। बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा करंसी नोट्स का इस्तेमाल करने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है।