अभिनेता रणवीर सिंह अपने जीवन के एक मुकाम पर शादी करने को लेकर हमेशा अपने विचार जाहिर करते रहे हैं और उनका कहना है कि वह अपने सभी प्रियजनों की मौजूदगी में किसी द्वीप पर शादी करना पसंद करेंगे।
ब्रेफ्रिके’ की अपनी सह-अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ 31 वर्षीय अभिनेता ने कल भांगड़ा विवाह गीत ‘खुलके ढुलके’ गीत लांच किया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी शादी की पार्टी नॉन स्टॉप चलती रहे।
भाषा की खबर के अनुसार, रणवीर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मेरी शादी एक नॉन स्टॉप पार्टी की तरह होगी। मैं चाहता हूं कि लोग खूब मस्ती करें। अगर उस समय मेरे पास पर्याप्त धन हुआ तो मैं एक द्वीप पर शादी करना चाहूंगा।
मैं जबर्दस्त पार्टी करना चाहूंगा जहां हर कोई थिरक सके।’’ आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है और रणवीर का कहना है कि एक पीरियड फिल्म के मुकाबले रोमांटिक फिल्म में काम करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। ‘ब्रेफिके’ फिल्म नौ दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।