फिल्म ‘रंगून’ के निर्माता ने युद्ध पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया। बता दें इस फिल्म में सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत हैं। विशाल भारद्वाज की यह फिल्म 1940 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम त्रिकोण कहानी है।
‘रंगून’ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विशाल भारद्वाज की फिल्म है. विशाल की ये फिल्म 1940 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान की पृष्ठभूमि पर आधारित है। साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज निर्मित ‘रंगून’ 24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी।