भव्य जीवनशैली और टैक्स चोरी के बारे में पूछे जाने पर पत्रकार पर भड़के रामदेव

0

पतंजलि के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव ने आजतक से खास बातचीत के दौरान जब उनसे उनकी भव्य जीवनशैली और टैक्स चोरी के बारे में पूछा गया तो उनके पास कोई जवाब ही नहीं था। वह सवाल पूछने वाले पत्रकार पर ही भड़क गए और उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर ऐसे गंभीर आरोप नहीं लगा सकते।महंगी गाड़ियों में घूमने और भव्य जीवनशैली के सवाल पर रामदेव ने कहा कि, ‘मेरे पास न गर्म कपड़ा है, न हीटर और न एसी। मैं बड़ी-बड़ी गाड़ियों में नहीं घूमता और न ही चार्टेड प्लेन में। रामदेव ने कहा कि बालकृष्ण और मेरे नाम पर पतंजलि का एक भी शेयर नहीं है।’

दरअसल, आजतक के कार्यक्रम ‘थर्ड डिग्री’ में वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी, अंजना ओम कश्यम और अशोक सिंघल उनका इंटरव्यू ले रहे थे। इसी दौरान पुण्य प्रसून ने रामदेव से पूछा, “जब आप हिंदुस्तान और स्वदेशी का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि मैं देसी मिजाज का आदमी हूं तो हमे लगता है कि हिंदुस्तान की जरूरत क्या है? ऐसा बाबा जिसकी गाड़ी इतनी लंबी है, जो घूमता है चार्टर्ड प्लेन में, जिसके तमाम एड्स चलते हैं, तमाम न्यूज चैनलों पे, जिसके पास इतना पैसा है कि उसने टैक्स छुपाने के लिए, ट्रस्ट बना लिया है, चार्टर्ड अकांउटेंट से बात कीजिएगा, वो बताता है भविष्य में आपको टैक्स ना देना पड़े, इसलिए आपने ट्रस्ट बना लिया है।’

वाजपेयी के इस तीखे सवाल पर बाबा रामदेव कुछ देर के लिए तो शांत हो गए, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही वह सवाल पूछने वाले पत्रकार ही भड़क गए। रामदेव बोले, ‘पुण्य प्रसून जी आप इतने गंभीर और झूठे आरोप आप नहीं लगा सकते।’
इसके बाद पुण्य प्रूसन ने कहा कि वह झूठे आरोप नहीं लगा रहे हैं ये फैक्ट है। लेकिन रामदेव नहीं रुके, उन्होंने कहा कि, ‘ये लाइव कार्यक्रम है, मैं टैक्स की चोरी करता हूं, इस तरह की बात आप बोलेंगे, आपको बर्दाश्त नहीं करूंगा, मैं आपकी इज्जत करता हूं, लेकिन इस तरह के झूठे आरोप आप नहीं लगा सकते हैं, मैं लंबी गाड़ियों में नहीं चलता हूं, चार्टर्ड प्लेन में नहीं घूमता हूं, मैं अय्याशी बाबा नहीं हूं, गलत बात है।’

इस पर पुण्य प्रसून ने कहा कि इसमें अय्याश होने की बात नहीं है। रामदेव ने कहा कि, ‘आप एक पत्रकार होकर राजनेता की तरह मुझपर आरोप नहीं लगा सकते हैं, बाबा रामदेव ने कहा कि आपको क्या ईर्ष्या है, आप राजनेता की तरह आरोप लगा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि आप मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं। रामदेव ने कहा कि मेरे पास न गर्म कपड़ा है, न हीटर और न एसी। मैं बड़ी-बड़ी गाड़ियों में नहीं घूमता और न ही चार्टेड प्लेन में। रामदेव ने कहा कि बालकृष्ण और मेरे नाम पर पतंजलि का एक भी शेयर नहीं है।

उन्होंने कहा कि, ‘मैं जमीन पर सोता हूं और एक कटोरी खाना खाता हूं। कई बार तो वह भी खाने का टाइम नहीं मिलता है। मेरा स्वदेशी से मतलब यह है कि मैं देश का पैसा बाहर नहीं जाने देना चाहता। पतंजलि के ट्रस्ट के स्वामित्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘मैं इस साल 50 संन्यासियों को दीक्षा देने वाला हूं, मेरा मकसद 500 से 1000 संन्यासी बनाने का है। मेरे और बालकृष्ण के बाद पतंजलि को ऐसा संन्यासी संभालेगा, जिसके आचरण पर कोई सवाल न उठा सके।

(देखिए वीडियो)

टीवी के लाइव शो में अचानक क्यों आपा खो बैठे बाबा रामदेव?| News Tak

टीवी के लाइव शो में अचानक क्यों आपा खो बैठे बाबा रामदेव? #NewsTak

Posted by News Tak on Wednesday, January 17, 2018

 

Previous articleमथुरा: बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली का शिकार हुआ 8 साल का मासूम, मौत
Next articleVirat Kohli loses cool after defeat in second Test against South Africa