महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने अपने बेटे को बेहद कीमती मर्सिडीज कार जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर दी है और सोशल नेटवर्किंग पर लिखते हुए कहा कि ”मेरे सबसे प्यारे बेटे अरुण कदम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!!”
#HappyBirthday to my dearest son @AumRKadam !!! This my loving gift for him !!! pic.twitter.com/yb0GvlZj9V
— Ram Kadam (@ramkadam) November 19, 2016
नोटबंदी के कारण जहां लाइनों में खड़े आम लोग मर रहे है और देश में कहीं ना कहीं रोज़ मौत की खबरें नोटबंदी की वजह से आ रही हो ऐसे में बीजेपी विधायक की ये मंहगी नुमाइश गरिबों का बहुत बड़ा मजाक है। बीजेपी विधायक के इस ट्विट के बाद आलोचनों का दौर शुरू हो गया।
महाराष्ट्र के घाटकोपर पश्चिम से बीजेपी विधायक राम कदम ने बीती 19 नवंबर को ये ट्विीट किया था। बीजेपी विधायक ने अपने बेटे को जन्मदिन के तोहफे के तौर पर ये मर्सिडीज कार दी है। अपनी इस खुशी को लोगों के साथ बांटने लिए कदम ने गिफ्ट के साथ खुश होते हुए बेटे की फोटो भी फेसबुक और ट्वीटर पर भी शेयर की।
बीजेपी मंे आने से पहले राम कदम पहली बार 2009 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट पर विधायक बने थे। जबकि साल 2014 के विधान सभा चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते। राम कदम इससे पहले भी बीएमसी के एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के कारण सुर्खियों में आए थे।
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद कहा जा रहा है कि राम कदम का बेटा नाबालिग लग रहा है। छोटे बच्चे को इस तरह का तोहफा देना बेहद अशोभनीय है।