पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ नस्लीय व्यवहार होने की जानकारी सामने आई थी। सिडनी से मेलबर्न के लिए सफर के दौरान कथित तौर पर शिल्पा के साथ आपत्तिजनक व्यवहार हुआ। शिल्पा ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी इंस्टाग्राम पर घटनाक्रम के बारे में पोस्ट के जरिए दी थी।
शिल्पा शेट्टी ने गत रविवार को ऑस्ट्रेलिया की एक एयरलाइन कर्मी पर नस्लीय व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपभोक्ता के रंग के आधार पर उसके साथ व्यवहार नहीं किया जा सकता है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डालकर एक पोस्ट लिखी थीं जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कंटास एयरलाइन की महिलाकर्मी ने उन्हें सांवला कहते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
इस बीच ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने शिल्पा शेट्टी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त किया है। साथ ही अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली राखी सावंत ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक्शन लेने की गुजारिश की है, ताकी आगे से किसी और के साथ ऐसा व्यवहार ना हो।
एक कार्यक्रम के दौरान शिल्पा शेट्टी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकारों के सवाल पर राखी ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी बहुत ही सीनियर कलाकार हैं। उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया में एयरलाइन कर्मी) सिर्फ कलाकारों का बैग क्यों चेक किया?
राखी ने कहा कि अगर यह रूटीन है तो हम कुछ नहीं कह सकते, लेकिन सिर्फ उनका (शिल्पा) ही बैग चेक किया गया तो यह गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को एक्शन लेना चाहिए। राखी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सेलिब्रिटी का बैग ना चेक करें, उनको खुद चेक करें। बैग में क्या रखा है जो हममे रखा है।
Rakhi Sawant WANTS Narendra Modi To Do This For Celebrities
Rakhi Sawant REVEALS her reason for DONATION and also REACTS on Shilpa Shetty Kundra's RACISM INCIDENT and demands Narendra Modi to do this. WATCH this video and find out!
Posted by Bollywood Now on Wednesday, 26 September 2018
इस दौरान राखी सावंत ने कहा कि वह अपना ब्रेस्ड डोनेट करना चाहती हैं। सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि बॉलीवुड की ग्लैमरस आइटम गर्ल राखी सावंत हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट अनूप जलोटा और उनकी कथित गर्लफ्रेंड जसलीन के बारे में भी काफी कुछ विवादित कहा था।
ऑस्ट्रेलिया में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हुईं नस्लीय दुर्व्यवहार की शिकार
गौरतलब है कि सिडनी से मेलबर्न के लिए सफर के दौरान कथित तौर पर शिल्पा के साथ आपत्तिजनक व्यवहार हुआ।शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि उपभोक्ता के रंग के आधार पर उसके साथ व्यवहार नहीं किया जा सकता है। वह सिडनी से मेलबर्न जा रही थीं। शिल्पा शेट्टी इंस्ट्राग्राम पर एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए एयरलाइन कर्मी पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर चेक इन पर उन्हें तुनक मिजाज मेल नाम की कर्मचारी मिली, जिसने कहा कि आप जैसे (सांवले) लोगों साथ रूखाई से बात करना चलता है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मेरे पास दो बैग थे और उसने कहा कि मेरा आधा खाली बैग चेक इन के लिए ओवर साइज है’’। अभिनेत्री ने कहा कि इसके बाद उन्होंने ओवरसाइज सामान को ले जाने वाले काउंटर से संपर्क किया जहां के स्टाफ ने कहा कि बैग ओवरसाइज नहीं है और इसे ले जाया जा सकता है। शेट्टी ने कहा कि वह फिर से उस कर्मचारी के पास गईं और उससे उनका बैग ले जाने का अनुरोध किया क्योंकि कर्मचारी की सहयोगी ने कहा है कि यह ओवरसाइज नहीं है लेकिन महिला कर्मचारी राजी नहीं हुई और उसने फिर से इनकार कर दिया।
अभिनेत्री ने कहा कि उनके पास जाया करने के लिए वक्त नहीं था और वे अपना सामान दोबारा ओवरसाइज बैगेज काउंटर पर ले गईं, लेकिन उन्होंने फिर कहा कि यह ओवरसाइज नहीं है और अपने साथ आसानी से ले जाया जा सकता है। शेट्टी ने कहा, ‘‘यह मैंने इसलिए लिखा ताकि क्वांटास एयरलाइन मामले का संज्ञान ले और अपने स्टाफ को मददगार होना सिखाए और (चमड़ी के) रंग के आधार पर बोलने का लहजा और तरीका नहीं बदल सकता है।
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि हम भोले नहीं है और उन्हें मालूम होना चाहिए कि संवेदनहीन तथा अशिष्ट होने को सहन नहीं किया जाएगा’’। अभिनेत्री ने अपने बैग के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की है। आपको बता दें कि शेट्टी ने 2007 में भी नस्लवाद का सामना किया था जब उन्होंने ब्रिटिश रियलिटी कार्यक्रम ‘सेलिब्रिटी बिग ब्रदर’ में हिस्सा लिया था। उन्हें कार्यक्रम का विजेता घोषित किया गया था।