छात्रों को कालेज में टैंक दिखाकर देशभक्ति की भावना जगाने के विचार के कारण JNU के वीसी को सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बनना पड़ा था। हालांकि राष्ट्रगान को लेकर BJP शासन बेहद सक्रीय माना जाता है। इसी कड़ी में अब राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार एक नई पहल सामने लेकर आ रही है। वह छात्रों में देशभक्ति जगाने के लिए हाॅस्टलों में राष्ट्रगान को अनिवार्य कर रही है।
राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने OBC, SC तथा ST के सभी 789 हॉस्टलों को राष्ट्रगान गाने का निर्देश जारी किया है। निर्देश के अनुसार सभी हॉस्टलों में सुबह 7 बजे राष्ट्रगान अनिवार्य है। विभाग के तत्वाधान में करीब 800 हॉस्टल हैं, जिनमें 40 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
आपको बता दे कि इससे पूर्व राजस्थान में जयपुर नगर निगम के कर्मचारियों को पहले ही रोजाना राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया जा चुका है। नगर निगम ने आदेश दिया था कि सुबह के समय सभी को राष्ट्रगान गाना होगा और शाम के समय राष्ट्रगीत गाना होगा। इस फैसले के बाद जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने कहा था कि जिन्हें राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत नहीं गाना वह पाकिस्तान चले जाएं।