मनसे के मुखिया और विवादित नेता राजे ठाकरे ने नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी से पुछा है कि कम से कम 40 लोग बैंकों और एटीएम की लाइनों में खड़े हुए मर गए, क्या उनके पास काला धन था? उन्होंने पुछा कि पीएम ने नोटबंदी की घोषणा कालेधन पर रोक लगाने के लिए की, जबकि जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी पर 500 करोड़ खर्च किए।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, राज ठाकरे ने कहा कि गोवा में सुबह पीएम मोदी कालेधन पर भावुक हो जाते हैं और शाम को शरद यादव की तारीफ करते हैं। जबकि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का मानना है कि इस फैसले से उनकी पार्टी को फायदा हुआ है क्योंकि अन्य पार्टियां चुनावों में जमकर पैसा खर्च करती हैं।
At least 40 people died in bank and ATM queues ,did any one of them have black money?: Raj Thackeray
— ANI (@ANI) November 19, 2016
PM announced #demonitisation to bring out black money and Janardan Reddy spent 500 crores on daughter's wedding: Raj Thackeray
— ANI (@ANI) November 19, 2016
अब सभी पार्टियां बराबर हैं। अगर इससे देश को फायदा होता है, लेकिन इसे लेकर कोई प्लान नहीं था तो ये गंभीर है। हर कोई कह रहा है कि ये भविष्य के लिए अच्छा है, लेकिन भविष्य क्या है ये पीएम ने भी नहीं बताया।
आपको बता दे कि इससे पहले राज ठाकरे करन जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल के प्रर्दशन को लेकर विवादों में रहे थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के हस्तकक्षेप के बाद ही फिल्म रीलिज हो सकी।