देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार(23 अगस्त) को हुई झमाझम बारिश से शहर और आसपास के क्षेत्रों की सड़कें पानी से लबालब हो गई। वहीं जलभराव वाली सड़कों से आवाजाही करने के कारण लोगों को सड़कों पर जाम का सामना भी करना पड़ा।
बता दें कि, बारिश के बाद दिल्ली के सड़को पर कई जगह जलभराव होने से लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन जाता है। बरसाती पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो जाता है। वहीं झमाझम बारिश होने पर तो सड़कें तालाब का रूप ले लेती हैं।
बुधवार(23 अगस्त) को दिल्ली में हुई बारिश होने के कारण दिल्ली के सड़को पर कई जगह पानी भर गया। ऐसे में बारिश के बाद इन सड़कों से आवाजाही करने में भी लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।
देखिए वीडियो
दिल्ली-NCDR की बारिश से ट्रैफिक हुआ जाम, तालाब में बदल गए सड़क…
दिल्ली-NCR की बारिश से ट्रैफिक हुआ जाम, तालाब में बदल गए सड़कों के गड्ढे
Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, August 23, 2017