सोनिया गांधी पिछले कई दिनों से बीमारी के कारण अपना इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में करा रही है। इस बीच उनकी अनुपस्थिति में भारत में कई राजनीतिक बदलाव हो गए है। कल कांग्रेस उपाध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी अमेरिका रवाना हो रहे है।
आज कांग्रेस के वर्चस्व को लेकर कांग्रेस की नेत्री प्रिया दत्त ने कहा कि कांग्रेस बीमार हो गई है। इसके अलावा गोवा पर्याप्त सीटें न आने पर भी बीजेपी द्वारा सरकार बना लेने पर कांग्रेस की हर तरफ आलोचना शुरू हो गई थी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी कमजोर हुई है।
माना जा रहा है कि कल सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राहुल न सिर्फ उनकी तबियत के बारें में जानेंगे बल्कि राजनीतिक उठा-पटक की ताजा जानकारी भी सोनिया गांधी को देगें।