झारखंड के पाकुड़ जिले में कथित रूप से बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (17 जुलाई) को सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हमला कर उनके साथ मारपीट की। इस हमले के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने लोगों से पूछा कि मैं घृणा फैलाता हूं और कमजोरों को कुचल देता हूं, बताओ मैं कौन हूं?

राहुल गांधी ने बुधवार(18 जुलाई) की सुबह स्वामी अग्निवेश पर हमले के वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने झुक जाता हूं। एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं। मैं सबसे कमजोर लोगों की तलाश करता हूं और उन्हें कुचल देता हूं। मैं सभी प्राणियों को उनकी उपयोगिता के आधार पर तवज्जो देता हूं। मैं कौन हूं?’
Pop Quiz
I bow to the most powerful in the line. A person's strength & power are all that are important to me.
I use hatred & fear to maintain the hierarchy of power. I seek out the weakest & crush them.
I rank all living beings based on their usefulness to me.
Who am I? pic.twitter.com/y7jw49Hei7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2018
गौरतलब है कि, स्वामी अग्निवेश (78) पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ का नारा बोलते हुए हमला किया था। यह घटना मंगलवार को तब हुई जब अग्निवेश लिट्टिपाड़ा के 195वें दामिन महोत्सव में भाग लेने के लिए होटल से निकलकर कार की ओर बढ़ रहे थे, तभी समूह उन पर टूट पड़ा।
एनडीटीवी से स्वामी अग्निवेश ने बातचीत में कहा कि मैं हिंसा के खिलाफ हूं। मैं शांतिप्रिय इंसान हूं। मुझे नहीं पता कि ये हमला क्यों किया गया। मैंने इस मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमला करने वालों ने मुझे गाली भी दी और उस वक्त कोई पुलिसवाला मेरे आसपास मौजूद नहीं था।
झारखंड के पाकुड़ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओें ने स्वामी अग्निवेश को पीटा, फाड़े कपड़े
झारखंड के पाकुड़ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओें ने स्वामी अग्निवेश को पीटा, फाड़े कपड़ेhttp://www.jantakareporter.com/hindi/swami-agnivesh-was-thrashed-by-bjp-workers/198107/
Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 17 July 2018
बता दें कि इससे पहले कल यानी मंगलवार(17 जुलाई) को राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मैं पंक्ति में सबसे आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं। शोषित, हाशिये पर खड़े और सताए गए लोगों के साथ हूं। उनका धर्म, उनकी जाति, आस्था मेरे लिए खास मायने नहीं रखती। जिन्हें भी दर्द है, पीड़ा है, मैं उन्हें गले लगाना चाहता हूं। मैं नफरत और भय को मिटाना चाहता हूं। मुझे सभी जीवों से प्यार है। मैं कांग्रेसी हूं।’ राहुल गांधी का यह ट्वीट ‘मुस्लिम पार्टी’ विवाद पर उनका जवाब माना जा रहा है।
I stand with the last person in the line. The exploited, marginalised and the persecuted. Their religion, caste or beliefs matter little to me.
I seek out those in pain and embrace them. I erase hatred and fear.
I love all living beings.
I am the Congress.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2018