गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसान दिल्ली के कई इलाकों में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रैक्टर रैली के दौरान अलग-अलग हिस्सों में हिंसा, झड़प, पुलिस के साथ टकराव की खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने किसानों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की हिंसा में शामिल ना हों इससे हमारे देश को ही नुकसान होगा।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा। देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!”
हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा।
देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2021
बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के भीतर पहुंच चुके हैं और उन्होंने लाल किले पर झंडा फहराया। वहीं लाल किले के पास आईटीओ पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिला, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने की कोशिश की।
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने ग्रीन लाइन पर सभी स्टेशन पर ट्रेनो के संचालन को रोक दिया है और एंट्री व एग्जिट गेट को भी बंद कर दिया है।