प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (10 अगस्त) को वर्ल्ड बायोफ्यूल डे के मौके पर कचरे से बायोफ्यूल बनाने पर जोर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बायोफ्यूल की अहमियत बताते हुए एक चाय वाले की जुगाड़ तकनीक की कहानियां सुनाईं। जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह वह नाले में पाइप डालकर चाय बनाता था। नाले से निकलने वाली गैस से चाय बनाने वाले पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (13 अगस्त) को कर्नाटक के बीदर जिले में एक किसान रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और केंद्र की उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। PM मोदी की रोजगार नीति पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि करोड़ों रोजगार देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोजगार रणनीति अब ये है कि नाले में पाइप लगाकर गैस निकालिए और पकौड़े बनाइए।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उनका यह वादा जुमला बनकर रह गया। राहुल गांधी ने हाल ही में पीएम मोदी द्वारा सुनाए गए एक किस्से को लेकर उनपर तंज कसा। उन्होंने कहा, “2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की और अब कहते हैं पकौड़े बनाओ, हम आपको गैस नहीं देंगे, गैस भी आपको नाले में से निकालकर कूकर में डालनी पड़ेगी।”
2 crore yuvaon ko rozgaar dene ki baat ki. Aur ab kehte hain, pakode banao, hum aapko gas nahi denge, gas bhi aapko naale mein se nikal kar cooker me daalni padegi: Congress President Rahul Gandhi in Bidar. #Karnataka pic.twitter.com/k8GP8ZbYXv
— ANI (@ANI) August 13, 2018
केजरीवाल ने पीएम की शैक्षणिक योग्यता पर उठाए सवाल
नाले से निकलने वाली गैस से चाय बनाने वाले पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, “इसीलिए कहते हैं कि देश का प्रधान मंत्री पढ़ा लिखा ही होना चाहिए।”
इसीलिए कहते हैं कि देश का प्रधान मंत्री पढ़ा लिखा ही होना चाहिए https://t.co/lOxaubdSPd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 13, 2018
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (10 अगस्त) को वर्ल्ड बायोफ्यूल डे के मौके पर कचरे से बायोफ्यूल बनाने पर जोर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बायोफ्यूल की अहमियत बताते हुए एक किसान और एक चाय वाले की जुगाड़ तकनीक की कहानियां सुनाईं। पहला किस्सा एक चायवाले का था, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह वह नाले में पाइप डालकर चाय बनाता था।
इस शख्स की कहानी बताते हुए पीएम मोदी ने बताया, “मैंने एक बार अखबार में पढ़ा था कि एक शहर में नाले के पास एक व्यक्ति चाय बेचता था। वहीं पर गंदी नाली चलती थी। उसके दिमाग में विचार आया कि गंदी नाली से निकलने वाली गैस का इस्तेमाल किया जाए। उसने एक बर्तन को उल्टा करके, उसमें छेद करके पाइप डाल दिया। गटर से जो गैस निकलती थी, उससे वह चाय बनाने लगा।”
वहीं, एक अन्य कहानी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि जब मैं गुजरात में मुख्यमंत्री था। एक दिन काफिले के साथ जा रहा था। उसी दौरान देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर की ट्यूब को अपने स्कूटर पर लादकर ले जा रहा था। हवा से भरा ट्यूब काफी बड़ा हो गया था, जिससे ट्रैफिक में बाधा आ रही थी। मैं भी हैरान था। कोई भी समझदार व्यक्ति ट्यूब खाली कर लेता और बाद में हवा भर लेता। मेरे पूछने पर उसने बताया कि वह रसोई के कचरे और अपने दो मवेशियों के गोबर से बायोगैस प्लांट में गैस बनाता है। उस गैस को ट्यूब में भरकर खेत में ले जाता है, जहां उससे पानी का पंप चलाता है।
सोशल मीडिया पर हंगामा
नाले से निकलने वाली गैस से चाय बनाने वाले पीएम मोदी के इस बयान पर अब सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में जमकर मजा ले रहे हैं। ट्विटर और फेसबुक पर तरह-तरह के फनी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने बताया है कि “ जिनका घर गटर या नाले के पास है , उन्हें गैस कनेक्शन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है।गटर या सीवेज से जो गंदी गैस निकलती है , उसका इस्तेमाल करके भी चूल्हा जल सकता है।” https://t.co/FsuWMDg93P
— Vinod Kapri (@vinodkapri) August 12, 2018
अभी अभी मुझे पता चला है कि देश में गैस की समस्या खत्म हो गई है । एक महान वैज्ञानिक ने एक नायाब आविष्कार किया है ।
— ashutosh (@ashutosh83B) August 13, 2018
दुनिया की पहली "प्लास्टिक सर्जरी" भगवान गणेश की हुई थी, यहाँ तक सही था जितनी शिक्षा उतनी बुद्धि ..
लेकिन "गटर से गैस" की खोज करने के लिए मोदी जी को एक
"नोबेल ? पुरस्कार" तो बनता है. ☺️ ??— Riya K (@Riyakulkarni_) August 12, 2018
देश के सबसे ज्ञानी आदमी ने नया गिराया है – "गटर की गैस से चाय".
वाह मोदी जी वाह!#Speechless
— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) August 12, 2018
राहुल:- इधर से आलू डालूंगा उधर से सोना निकालूंगा
मोदी:- इधर से गटर की गैस डालूंगा उधर से चाय निकालूंगा #गंगाधर_ही_शक्तिमान_है ??
— कुलदीप कादयान (@KuldeepKadyan) August 12, 2018
Let this man loose without a script and he can start his own Pogo channel. pic.twitter.com/yoBGXFBQmu
— Nikhil (@nikhil_thatte) August 12, 2018
जब से पता चला है गटर की नाली से गैस निकलता है भक्तो ने नालियो के पास देरा जमाना चालू कर दिया है।
??? @ShayarImran @HardikPatel_ @singharti411 @AcharyaPramodk @kanhaiyakumar @ModiLeDubega @jeblootli @RanjanaINC @SheeIaS— ayaz ahmed khatri (@ayazkhatri22) August 13, 2018
जब जब लीडर जी बोलेंगे
उलटा संदेस ही निकलेगा,
तुम कितने नाले बंद करोगे
हर गटर से gas ही निकलेगा।— Aisi Taisi Democracy (@AisiTaisiDemo) August 13, 2018
अब यह अपवाह कौन उड़ा रहा है कि भक्तों में जबरदस्त जंग छिड़ गई है कि नाले और गटर से निकली गैस से बना खाना कौन पहले खायेगा ।… #गटर_मार्का_चाय_छाप
— Ashish Yadav (@ashishsingh2312) August 12, 2018
Dr Homie Jubaangir Baba explaining his research about the use of Toxic gases of sewer & manhole for cooking purposes in front of Nobel Prize committee for Chemistry. (2018) pic.twitter.com/PCwraslxEJ
— History of India (@RealHistoryPic) August 12, 2018
https://twitter.com/NewDuplicate/status/1028703788033617921?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1028703788033617921&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Fsocial-media-reaction-pm-modis-gutter-gas%2F202607%2F
तो यह कर रही है भाजपा, गन्दी नाली में पाइप डालकर गैस से चाय बना कर पिला रही है पाकिस्तान की चीनी डालकर..
किस-किस ने मोदी की इस गटर गैस वाली चाय पी है… बताओ भक्तों pic.twitter.com/m3mjwrDS0E— Vaibhav | वैभव | ویبھو (@Vaibhav_AAP) August 12, 2018
मोदी जी की गटर से गैस वाली, कहानी से लोगों को बहुत प्रेरणा मिली अब make in India के अंतर्गत, जिओ की नई कार आ रही है, उसकी खास बात ये है कि वो, पेट्रोल, डीजल, मीथेन या बैटरी पे नही, बल्कि पकोड़े और चाय से बनी वायु से चलती हौ !?????? pic.twitter.com/HnwaXP7Oqc
— पतं? जलि? भक्तो का Clinic (@wills167) August 12, 2018