गुजरात: राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, कहा- ‘मोदी जी की नोटबंदी में हिंदुस्तान के सारे चोरों ने अपना काला पैसा सफेद कर दिया’

0

तीन दिनों के गुजरात दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे का आज (रविवार) दूसरा दिन है। राहुल गांधी का आज बनासकांठा में कई जगहों पर जोरदार स्वागत हुआ। अपने बारे में बीजेपी नेताओं द्वारा तरह-तरह की आलोचना सुनने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने ही अंदाज में करारा जवाब दिया है।

@OfficeOfRG

राहुल गांधी से जब बनासकांठा में पूछा गया कि बीजेपी के लोग उनको बुरा बोलते हैं तो उन्होंने कहा कि, “आपने शिव जी का नाम सुना है। मेरी जो सच्चाई है वो मैं जानता हूं। मेरी नाकारात्मक छवि बनाने में बीजेपी जितना भी पैसा लगा दे, लेकिन मेरी सच्चाई भी एक दिन लोगों को दिखेगी। हमारे पास कुछ ज्यादा नहीं है पर सबसे बड़ी चीज है सच्चाई।”

उन्होंने एक बार फिर कहा है कि वो प्रधानमंत्री पद का पूरा सम्मान करते हैं। राहुल ने कहा कि हमने कभी भी इस पद (प्रधानमंत्री) का निरादर नहीं किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘हम जो भी कहते हैं वो नरेंद्र मोदी और बीजेपी को कहते हैं और उनकी गलतियों को चिन्हित करते हैं। लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो हमेशा ही प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहा करते थे।’

राज्य में 22 साल बाद सत्ता में वापसी के मिशन को लेकर रोड शो कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बनासकांठा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नोटबंदी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मोदी जी की नोटबंदी में हिंदुस्तान के सारे चोरों ने अपना सारा काला पैसा सफेद कर दिया।

उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी कर नरेंद्र मोदी ने गलती की थी। उन्हें स्वीकार करना चाहिए लेकिन वह नहीं कर रहे हैं। गुजरात में मोदी झूठ की राजनीति कर रहे हैं और वह हारने वाले हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर उन्हें चुनाव प्रचार के गुर बताए। साथ ही उन्होंने ये बताया कि उनके ट्वीट कौन करता है।

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘तीन-चार लोगों की टीम है जिसे मैं सुझाव देता हूं। इसके बाद उसे ठीक करके हम ट्वीट करते हैं। बर्थडे शुभकामना जैसे ट्वीट मैं नहीं करता हूं। मैं इस पर अपना इनपुट देता हूं और ट्वीट उनकी टीम करती है। राजनीतिक विषयों पर ट्वीट मैं खुद करता हूं।’

 

Previous articleआसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नए लुक में फिलीपींस पहुंचे PM मोदी, ब्लेजर के साथ पहना पठानी सूट
Next articleआलोचनाओं पर धोनी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, अपने ऊपर उठ रहे सवालों का दिया करारा जवाब