राधिका आप्टे उन बाॅलिवुड एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने फुल न्यूडिटी को एक्सेप्ट किया है। हम राधिका आप्टे को सनी लियोनी नहीं कह सकते है?
लेकिन उनका मानना है अगर फिल्म में दृश्य की जरूरत के हिसाब से कैसा भी दिखना है तो फिर इसमेे संकोच नहीं होना चाहिए। हाल ही में ‘वेडिंग टाइम्स’ के लिए अपने नये फोटो शूट की तस्वीरों में ना सिर्फ राधिक बोल्ड एंड ब्यूटिफुल नज़र आती है बल्कि ग्लेमर का एक नया ही अवतार उनमें दिखाई देता है।
राधिका आप्टे की हालिया फिल्म ‘पार्च्ड’ बेहद विवादित रही है। इसमें उन्होंने पूर्ण न्यूड सीन देकर सबको हैरान कर दिया था। इससे पहले भी राधिका आप्टे का एक लीक वीडियों नेट पर वायरल हो गया था ।