वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमरुल इस्लाम का सोमवार को निधन हो गया उन्होंने बैंगलोर में आखिरी सांस ली।

बता दें कि, वह छह बार विधायक रह चुके थे और एक कार्यकाल के सांसद थे, जिन्होंने 1978 में विधानसभा में पहली बार निर्वाचित होने वाले मुस्लिम लीग के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी।
Former Congress minister Qamarul Islam passed away in Bengaluru due to cardiac arrest, today.
— ANI (@ANI) September 18, 2017