VIDEO: पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, बोले- पीएम मोदी को कृषि कानूनों पर अडानी-अंबानी से खतरा

0

मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान लगभग पिछले एक महीने से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच, टिकरी बॉर्डर पर मौजूद पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृषि कानूनों पर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से खतरा हैं, जिस वज़ह से सरकार कानून वापस नहीं लेना चाहती हैं।

पंजाब

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहें किसानों ने ‘जनता के रिपोर्टर’ के संवाददाता सुरेश कुमार से बात करते हुए मंगलवार को कहा कि, सरकार हमें नौकरी तो दे सकती हैं और जब हम खेती करके अपना घर चला रहे हैं तो वो हम हमारी खेती भी अडानी-अंबानी के हाथों में डालना चाहते हैं।

प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृषि कानूनों पर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से खतरा हैं। मोदी सिर्फ अडानी-अंबानी के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उनके पैसा से ही चुनाव जीता हैं।

देखें वीडियो

गौरतलब है कि, केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के अंदरूनी इलाकों से आए हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं। वे हरियाणा की सिंघु, टिकरी सीमा और उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और चिल्ला सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। किसानों के इस आंदोलन को कई संगठनों और राजनितिक दलों का समर्थन मिल चुका है। किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपनी सहयोगी पार्टियों के भी निशाने पर आ गई है।

Previous articleWest Bengal Board Exams 2021: पश्चिम बंगाल में जून में होंगे कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, राज्य के शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी; wbsed.gov.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट
Next article“You call yourselves bhakts”: Kangana Ranaut lashes out at Hindutva supporters after decision to share photo in bikini backfires; critics take dig with Diljit Dosanjh’s reference