आज पुलिस की वर्दी पहने हुए 10 हथियारबंद लोगों के एक दल ने पंजाब की नाभा जेल पर हमला बोलते हुए वहां बंद ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटो और उनके चार साथियों को जेल से भगाकर ले जाने में सफल हो गए।
नाभा जेल में इन हथियारबंद लोगों ने हमले में लगभग 100 राउंड फायर किए। पुलिस ने मीडिया को बताया कि जेल पर हमला बोलने वालों की संख्या 10 थी। वह सभी लोग पुलिस की वर्दी पहनकर जेल में घुसे थे और हमले के वक्त उन्होंने लगभग 100 राउंड फायर किए थे।
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटा के अलावा अन्य लोगों में गुरप्रीत सिंह, विक्की सिंह गंडोरा, नितिन देओल और विक्रमजीत सिंह विक्की है।
#UPDATE: The 10 armed men who broke into Nabha jail were wearing police uniform & fired over 100 rounds. Police now at spot, probe underway.
— ANI (@ANI) November 27, 2016
#UPDATE: 4 other gangsters who were freed by 10 armed men from Nabha jail are Gurpreet Singh,Vicky Gondra,Nitin Deol, Vikramjeet Singh Vicky
— ANI (@ANI) November 27, 2016
वारदात की घटना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि भागने वालों में 1 आतंकी और 1 गैंगस्टर भी शामिल हैं।