पंजाब और गोवा में चौतरफा मुकाबला नहीं, यह द्विपक्षीय मुकाबला : अरविंद केजरीवाल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव में ‘‘द्विपक्षीय’’ मुकाबला होगा।

केजरीवाल ने बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पंजाब और गोवा में चौतरफा मुकाबला नहीं है यह द्विपक्षीय मुकाबला है। यह धर्मयुद्ध है।

आप सुप्रीमो ने गोवा के वोटरों से कहा कि अगर कांग्रेस या भाजपा उम्मीदवारों की तरफ से धन की पेशकश की जाती है तो वे ले लें लेकिन वोट केवल उनकी पार्टी को दें।

भाषा की खबर के अनुसार, रैली में उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार धन की पेशकश करते हैं तो मना मत करें. इसे ले लें क्योंकि यह आपका पैसा है और इसे वापस लेने में कुछ भी गलत नहीं है। अगर वे धन की पेशकश नहीं करते हैं तो उनके कार्यालय जाइए और इसके लिए पूछिए। लेकिन जब बात वोट देने की आती है तो आप के उम्मीदवार के नाम के आगे बटन दबाइए।’’

Previous articleछत्तीसगढ़ में पुलिस पर 16 महिलाओं के साथ बलात्कार का आरोप
Next articleAAP to campaign against BJP in UP, not to contest polls