बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने एक इंटरव्यू में #MeToo मामले पर बालते हुए उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी कि अब वह सोशल मीडिया पर अपनी इस बात के लिए जमकर ट्रोल हो रही हैं।

बता दें कि प्रीति जिंटा बॉलीवुड फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रीति इन दिनों खूब इंटरव्यूज दे रही हैं। लेकिन उनका एक इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो #MeToo अभियान का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर मीटू इंडिया के ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया गया और अभिनेत्री के इस बयान की निंदा की गई है।
दरअसल, हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी यौन उत्पीड़न जैसी घटना का सामना किया है ? इस पर प्रीति पहले हंसने लगती हैं और फिर कहती हैं, नहीं मेरे साथ कभी नहीं हुआ, काश मेरे साथ भी ये होता.. ताकि मैं आपको इस सवाल का जवाब दे पाती।
इसके अलावा प्रीति ने #MeToo जैसे गंभीर कैंपेन का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, ‘आज की स्वीटू कल की मीटू हो सकती है’। प्रीति अपने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
#MeToo जैसे गंभीर कैंपेन, जिसमें महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटनाओं को पूरी दुनिया के साथ शेयर किया, का मजाक उड़ाना यूजर्स को बिल्कुल नहीं अच्छा लगा।
Q. Did you ever have a #MeToo experience?
A. Giggle. Giggle. Ha ha. I wish I had!!!"Aaj ki sweetu, kal ki metoo ho sakti hai, ha ha": The lovely @realpreityzinta does some unexpected victim shaming pic.twitter.com/F0Rc05Cbws
— Prasanto K Roy (@prasanto) November 18, 2018
हालांकि, प्रीति ने इस पर अपनी सफाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, ये इंटरव्यू देखकर मुझे बहुत बुरा लगा। इसे बहुत ही सही तरीके से एडिट किया गया है। मैंने उस दिन 25 इंटरव्यू दिए, लेकिन इस इंटरव्यू को जिस तरह एडिट करके बनाया गया, ये बहुत ही दुखद है।
I’m really suprised & upset that journalists like @iFaridoon take an interview & edit it to sound controversial for better traction. If I said “I wish someone had bothered me” – it meant I would have probable beaten them up if they had… Interviews taken out of context #Metoo
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 19, 2018
Really sad 2see how the interview Is edited to trivialis& be insensitive. Not everything is traction & as someone being interviewed I expected decency & maturity froma journalist @iFaridoon. I did 25 interviews that day & only yours turned out edited like this #dissappointed
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 19, 2018
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Preity Zinta went from being the only Bollywood celeb to have the guts to testify in the Bharat Shah Case to someone who trivialises the #MeToo movement and 'wishes' she had one. What a waste of life.
— Sreeparna Mazumder (@Sreeep) November 18, 2018
oh shut up Preity Zinta pls do everybody a favour https://t.co/VVz4cEYTmb
— Deeksha Bhushan (@deekshabhushan) November 18, 2018
Cringing and embarrassed as I watch this Preity Zinta Interview.
1. She filed a case of molestation against Ness Wadia in 2014. Yet, she says she’s never had a #MeToo moment?
2. @iFaridoon stop capitalising on this movement for views! First Rakhi Sawant, now this. STOP! https://t.co/YnHl1UtEib— Janice Sequeira (@janiceseq85) November 19, 2018
Yeah! Preity Zinta is cancelled. Her whole approach to the #MeTooIndia movement happening in Bollywood is just disgusting. https://t.co/jpOVu9tlVV
— Amena (@Fashionopolis) November 19, 2018