प्रकाश सिंह बादल ने सरकारी आवास के कैप्‍टन अमरिंदर के प्रस्ताव को विन्रमतापूर्वक किया नामंजूर

0

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब सरकार के मुफ्त सरकारी आवास के प्रस्ताव को विनम्रतापूर्वक खारिज करते हुए कहा कि वह इस प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आभारी हैं।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सद्भाव दिखाते हुए शनिवार को बादल को अपनी पसंद का मुफ्त सरकारी आवास मुहैया कराने का फैसला किया था। इससे पहले खबरें थीं कि वरिष्ठ अकाली नेता मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद एक अच्छा घर तलाश रहे हैं। कैप्‍टन अमरिंदर के प्रस्‍ताव पर बादल ने एक बयान में कहा, ”उनका यह प्रस्ताव सुखद है और मैं तहेदिल से इसके लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं। लेकिन मैं अपने आवास के लिए खुद बंदोबस्त कर रहा हूं।

हालांकि मैं उनकी भावनाओं की बहुत कद्र करता हूं और पूरी तरह उनके प्रति भी अपनी सद्भावनाएं प्रकट करता हूं।” बादल ने कहा कि वह और उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल पंजाब की जनता के व्यापक हित में कांग्रेस सरकार के किसी भी फैसले का पूरा और तहेदिल से समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा कि अकाली दल टकराव या आलोचना के लिए आलोचना करने में विश्वास नहीं रखता. अगर नई सरकार में अपने वादों को पूरा करने की दृढ़ इच्छाशक्ति है तो वह आसानी से इसे कर सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”कांग्रेस का घोषणापत्र दुनिया के सबसे अच्छे अर्थशास्त्रियों में शामिल डॉ मनमोहन सिंह ने तैयार और जारी किया था और अगर उन्होंने सोचा होता कि पंजाब सरकार का खजाना खाली है और इन खर्चों को पूरा करने के लिए पैसा नहीं है तो वे ये वादे नहीं करते।”

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ”इसलिए मैं नई सरकार से अपेक्षा करता हूं कि पहले ही महीनों में अपने वादों को पूरा करें। अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं उन्हें निजी तौर पर बधाई दूंगा।”

Previous articleIdea board approves merger with Vodafone India
Next articleपूर्व ब्लॉक प्रमुख रहें BSP नेता की गोली मारकर हत्या