अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के निर्माताओं के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी माफी मांगी हैं। प्रियंका ने यह माफी एबीसी स्टूडियोज ने उनकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के सबसे ताजा एपिसोड में ‘भारतीय राष्ट्रवादियों’ को न्यूयार्क के मैनहटन में कश्मीर से जुड़े एक सम्मेलन से ठीक पहले एक आतंकी हमला करने की योजना बनाते और उसके लिए पाकिस्तान को फंसाते दिखाने के लिए मांगी है। स्टूडियो के बाद हॉलीवुड में खासा नाम कमा चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इसके लिए माफी मांगी है।इस एपिसोड में ‘भारतीय राष्ट्रवादियों’ को आतंकी के तौर पर पेश किए जाने और उस कहानी का प्रियंका चोपड़ा के हिस्सा बनने पर जो विवाद शुरू हुआ, वह उनके माफी मांगने के बाद भी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर अभी भी लोगों का गुस्सा चरम पर है। कुछ यूजर्स प्रियंका को पाकिस्तान तक भेजने की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उनकी बॉलीवुड फिल्में बैन किए जाने की मांग उठाई है। हालांकि इस बीच प्रियंका चोपड़ा को साथ मिला है बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा पूजा भट्ट का, जिन्होंने प्रियंका को ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगाई है।
प्रियंका का बचाव करते हुए पूजा भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, ‘जब प्रियंका चोपड़ा खुद के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाती हैं तो हम उनकी सफलताओं को अपनी सफलता और अपना गौरव बताते हैं और फिर हम उनकी फिल्मों को बैन करने की मांग करते हैं और उनसे माफी मंगवाते हैं…उस काम के लिए जो पूरी तरह फिक्शन है और उसे किसी और ने क्रिएट किया है। क्या हम इस सबसे ऊपर उठने की कोशिश नहीं कर सकते?’
When Priyanka Chopra makes a mark for herself Internationally we claim her achievements as our own & then threaten to ban her films & make her apologise for a work of fiction that has been created by someone else. Can we please attempt to be larger than that?
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 11, 2018
आपको बता दें कि टीवी सीरिज ‘दि ब्लड ऑफ रोमियो’ ऐपिसोड की भारतीय प्रशंसकों ने कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने भारत को नकारात्मक रूप में दिखाने वाली कहानी का हिस्सा होने के लिए प्रियंका की भी आलोचना की। विवाद बढ़ता देख प्रियंका ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया और कहा, “मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं कि क्वांटिको के एक विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मेरा मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं माफी मांगती हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।”
I’m extremely saddened and sorry that some sentiments have been hurt by a recent episode of Quantico. That was not and would never be my intention. I sincerely apologise. I'm a proud Indian and that will never change.
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 9, 2018
इससे पहले एबीसी नेटवर्क ने एक बयान में कहा, ‘‘एबीसी स्टूडियोज एवं ‘क्वांटिको’ के कार्यकारी निर्माता हमारे सबसे नए एपिसोड ‘द ब्लड ऑफ रोमियो’ के कारण आहत हुए हमारे प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं।’’ बयान में कहा गया, ‘‘क्वांटिक एक काल्पनिक रचना है। कार्यक्रम में कई अलग अलग जातीयता एवं पृष्ठभूमि वाले नकारात्मक किरदार दिखाए जाते रहे हैं लेकिन इस मामले में हमने अनजाने में एक जटिल राजनीतिक मुद्दे में हस्तक्षेप किया जिसका हमें अफसोस है। हम निश्चित रूप से किसी को आहत नहीं करना चाहते थे।’’
निर्माताओं ने कहा कि एपिसोड के लिए प्रियंका को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि उनका इसपर कोई नियंत्रण नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘एपिसोड से काफी भावनाएं आहत हुईं जिनका निशाना गलत रूप से प्रियंका चोपड़ा बनीं जिन्होंने ना तो कार्यक्रम की रचना की, ना हीं उसे लिखा या उसका निर्देशन किया। उनकी कार्यक्रम के कलाकारों के चयन में या सीरिज में दिखायी जाने वाली कहानी में कोई भूमिका नहीं होती।’’
बता दें कि प्रियंका ने उस एपिसोड को लेकर माफी मांगी है जिसमें आतंकी हमले के पीछे ‘भारतीय राष्ट्रवादियों’ का हाथ होने की बात कही गई थी। प्रियंका चोपड़ा के शो ‘क्वांटिको 3’ के एपिसोड ‘द ब्लड ऑफ रोमियो’ पर यह हंगामा हो रहा था और सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा को निशाना बनाया जा रहा था। प्रियंका चोपड़ा ‘क्वांटिको’ में एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं जो एफबीआई एजेंट हैं।
इस एपिसोड में दिखाया गया था कि पाकिस्तान-भारत में शांति वार्ता होने जा रही है और उससे पहले न्यूयॉर्क में परमाणु आतंकी हमले की साजिश का पता चलता है। जब एक शख्स को आतंकी हमले के संदेह में पकड़ा जाता है, तो उसके पास से रुद्राक्ष की माला मिलती है। जिसके बाद प्रियंका कहती हैं कि इंडियन नेशनलिस्ट हैं जो हमले के जरिए पाकिस्तान को बदनाम करना चाहते हैं।
https://twitter.com/AsliShotgun/status/1004069481545494529?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Fpriyanka-chopra-sorry%2F191219%2F
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे भारत की छवि खराब करने की कोशिश बताकर प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल किया जा रहा था। इस एपिसोड पर भारतीय दर्शकों ने कड़ी नाराजगी जताई थी, जिसके बाद शो के निर्माताओं को भी माफी मांगनी पड़ी।