सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया। कोर्ट ने विवादित जगह को रामलला का बताया। साथ ही कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए कहीं और 5 एकड़ जमीन दी जाए। विवादित ढांचे की जगह पर ट्रस्ट की देखरेख में मंदिर बनाई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या में विवादित स्थल राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिये पांच एकड़ भूमि आवंटित की जाए। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने भारतीय इतिहास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण इस व्यवस्था के साथ ही करीब 130 साल से चले आ रहे इस संवेदनशील विवाद का पटाक्षेप कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लग गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उमा भारती, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी समेत तमाम नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान और लोगों से भाईचारा बनाए रखने के लिए कहा।
पढ़िए किसने क्या कहां :
- दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अयोध्या फैसले पर कहा, “हमने हमेशा यह कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेंगे। मुझे उम्मीद है कि देश विकास की ओर बढ़ेगा। जहां तक समीक्षा याचिका दायर करने का सवाल है, मैं इससे सहमत नहीं हूं।”
Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid Syed Ahmed Bukhari on #AyodhyaJudgment: We have always maintained that we will accept the verdict of Supreme Court. I hope the country will move towards development. As far as filing a review petition is concerned, I don't agree with it. pic.twitter.com/XfS8T25NhH
— ANI (@ANI) November 9, 2019
- अयोध्या फैसले पर उद्धव ठाकरे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। 24 नवबंर को उद्धव ठाकरे अयोध्या जांएगे।
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray: I will also visit LK Advani ji to thank him & congratulate him. He had taken out 'Rath-Yatra' for this. I will surely meet him and seek his blessings. #AyodhyaJudgement https://t.co/MMuMddk7mt
— ANI (@ANI) November 9, 2019
- अयोध्या फैसले पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है। ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व, विश्वास और प्रेम का है।”
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है। ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 9, 2019
- हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष
अयोध्या फैसले पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, “हम उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं। प्रदेश की जनता से अपील है कि भारत के संविधान में स्थापित उच्च मूल्यों को निभाते हुए आपसी भाईचारा, सौहार्द, प्रेम, एकजुटता बनाए रखें।”
#AyodhyaVerdict पर प्रदेश अध्यक्ष श्री @AjayLalluINC जी का बयान:
हम मा. उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं….प्रदेश की जनता से अपील है कि भारत के संविधान में स्थापित उच्च मूल्यों को निभाते हुए आपसी भाईचारा, सौहार्द, प्रेम, एकजुटता बनाये रखें। pic.twitter.com/udekp6cIvV
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 9, 2019
- MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, “मैं आज खुश हूं। ‘कारसेवकों’ का बलिदान बेकार नहीं गया। राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। राम मंदिर के साथ-साथ राष्ट्र में राम राज्य भी होना चाहिए, यही मेरी इच्छा है।”
MNS chief Raj Thackeray: I am happy today. All 'karsevaks' who gave sacrifices during the entire struggle..their sacrifice has not gone waste.Ram Temple must be constructed at the earliest. Along with Ram Temple, there should also be ‘Ram Rajya’ in the nation,that is my wish. pic.twitter.com/kUtg2cHTFN
— ANI (@ANI) November 9, 2019
- अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान अयोध्या फैसले पर सैयद जैनुल आबेदीन ने कहा, “यह किसी की जीत या हार नहीं है। हमें सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार करना चाहिए। जो कुछ भी हुआ है, वह राष्ट्र के हित में है और हमें विवाद का अंत यहीं करना चाहिए।”
Syed Zainul Abedin, Ajmer Sharif dargah dewan on Ayodhya verdict: This is nobody's victory or defeat. We should accept the verdict of the Supreme Court. Whatever has happened, is in the interest of the nation and we should put an end to the dispute right here. pic.twitter.com/O2gp9tPjk6
— ANI (@ANI) November 9, 2019
- अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि, कोर्ट का निर्णय आ गया है, अब अयोध्या में भव्य मंदिर बनेगा। लेकिन हमें ऐसा कुछ नहीं करना है जिससे किसी समाज में भय या आक्रोश पैदा हो। हमें उन मर्यादाओं का पालन करना है जिन मर्यादाओं स्वयं भगवान श्रीराम जिए।
- अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम ने ट्वीट कर कहा, “माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।”
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2019
- आरएसएस ने आयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। यह मामला दशकों से चल रहा था और यह सही निष्कर्ष पर पहुंच गया है। इसे जीत या हार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हम समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं।” मोहन भागवत ने कहा कि सभी को मिलजुलकर मंदिर का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि हमें विवाद को खत्म करना है।
Mohan Bhagwat,RSS Chief: We welcome this decision of Supreme Court. This case was going on for decades and it has reached the right conclusion. This should not be seen as a win or loss.We also welcome everyone's efforts to maintain peace and harmony in society. #Ayodhyajudgement pic.twitter.com/DtNnliaKEA
— ANI (@ANI) November 9, 2019
Sri Sri Ravishankar: This is a historic judgement, I welcome it. This case was going on for a long time and finally it has reached a conclusion. Peace and harmony should be maintained in society. #AyodhyaJudgment pic.twitter.com/Iifnmfnovg
— ANI (@ANI) November 9, 2019
- अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले के बाद मुस्लिम पक्षकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए बाबरी मस्जिद कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। जिलानी ने कहा कि फैसले को पढ़ने के बाद आगे का फैसला लेंगे।
Zafaryab Jilani, All India Muslim Personal Law Board: We will file a review petition if our committee agrees on it. It is our right and it is in Supreme Court's rules as well. #AyodhyaJudgment https://t.co/ICu8y7fOzI pic.twitter.com/iAoOIcjMTz
— ANI (@ANI) November 9, 2019
- अयोध्या फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है। देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें।”
देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है। देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2019
- एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है: यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है। हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया। न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया।”
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है:
यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है।
हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया।
न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया।— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2019
- एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा। हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है। भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है।
यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा।
हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है।
भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2019
- मंत्री राजनाथ सिंह ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामाजिक ताने बाने को और मजबूत करेगा। मैं लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूं।
#WATCH "It is a historic and landmark judgement," says Defence Minister Rajnath Singh on #AyodhyaJudgment pic.twitter.com/0hKNBV79Co
— ANI (@ANI) November 9, 2019
- भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए
Union Minister Nitin Gadkari on #AyodhyaJudgment: Everyone must accept the Supreme Court judgement and maintain peace. pic.twitter.com/qbHeripdnl
— ANI (@ANI) November 9, 2019
- अयोध्या भूमि विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, हम राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं। इस फैसले ने न केवल मंदिर के निर्माण के लिए दरवाजे खोले, बल्कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने वाली बीजेपी और अन्य लोगों के लिए दरवाजे भी बंद कर दिए।”
#WATCH Randeep Surjewala,Congress on being asked by media if Temple should be constructed on Ayodhya site: Supreme Court ka nirnay aa chuka hai, svabhavik taur pe aapke sawal ka jawab haan mein hai, Bhartiye Rashtriye Congress Bhagwan Shri Ram ke Mandir ke nirman ki pakshdhar hai pic.twitter.com/vkg3Z1xGlA
— ANI (@ANI) November 9, 2019
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “अयोध्या मुद्दे पर भारत की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दिया है। सभी पक्षों, समुदायों और नागरिकों को इस फैसले का सम्मान करते हुए हमारी सदियों से चली आ रही मेलजोल की संस्कृति को बनाए रखना चाहिए। हम सबको एक होकर आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना होगा।”
अयोध्या मुद्दे पर भारत की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दिया है। सभी पक्षों, समुदायों और नागरिकों को इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए हमारी सदियों से चली आ रही मेलजोल की संस्कृति को बनाए रखना चाहिए। हम सबको एक होकर आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना होगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 9, 2019
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए। इस मुद्दे पर कोई और विवाद नहीं होना चाहिए, यही मेरी लोगों से अपील है
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए: नीतीश कुमार @sauravku_News24 #RamMandir #AyodhyaJudgment #AyodhyaVerdictOnNews24 #अयोध्या #BabriMasjid @NitishKumar pic.twitter.com/KJHZBZAWMe
— News24 India (@news24tvchannel) November 9, 2019
- अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सभी को फैसला स्वीकारा करना चाहिए, देश भर में शांति होनी चाहिए। राम सभी के हैं, किसी समुदाय विशेष के नहीं। अब वहां एक भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मंदिर निर्माण में सबका सहयोग हो। यह मंदिर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वाभिमान का प्रतीक बने।
अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा- अब वहां एक भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मंदिर निर्माण में सबका सहयोग हो। यह मंदिर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वाभिमान का प्रतीक बने।https://t.co/pWeSP2Vfij#AYODHYAVERDICT pic.twitter.com/vbzHsk6B4g
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) November 9, 2019
- आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद SC की बेंच के पाँचों जजों ने एकमत से आज अपना निर्णय दिया। हम SC के फ़ैसले का स्वागत करते हैं। कई दशकों के विवाद पर आज SC ने निर्णय दिया। वर्षों पुराना विवाद आज ख़त्म हुआ। मेरी सभी लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें।”
सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद SC की बेंच के पाँचों जजों ने एकमत से आज अपना निर्णय दिया। हम SC के फ़ैसले का स्वागत करते हैं। कई दशकों के विवाद पर आज SC ने निर्णय दिया। वर्षों पुराना विवाद आज ख़त्म हुआ। मेरी सभी लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 9, 2019
- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, किसी ने कुछ नहीं खोया है। शांति बनाए रखें। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि भाईचारे की भावना खोनी नहीं चाहिए। यह किसी पार्टी विशेष की बात नहीं है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम सभी सम्मान करें, आदर करें और स्वागत करें। किसी की हार नहीं हुई है। हमारे देश ने सदैव दुनिया को शांति का संदेश दिया है। मैं सभी देश और प्रदेशवासियों से अपील करता हूँ कि आपस में एकता, प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें। #AYODHYAVERDICT pic.twitter.com/Cuk7IE45Mf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 9, 2019
- जदयू के विधान परिषद के सदस्य गुलाम रसूक बलयाबी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया सम्मान
जदयू के विधान परिषद के सदस्य गुलाम रसूक बलयाबी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया सम्मान #RamMandir #AyodhyaJudgment #AyodhyaVerdictOnNews24 #अयोध्या #BabriMasjid #RanjanGogoi @Sauravku_News24 pic.twitter.com/Ub40E69VDd
— News24 India (@news24tvchannel) November 9, 2019
- उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा, ”माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फैसले का स्वागत। माननीय अशोक सिंघल जी को स्मरण करते हुए उनको शत्-शत् नमन। वह सब, जिन्होंने इस कार्य के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी उन्हें श्रद्धांजलि एवं आडवाणी जी का अभिनंदन जिनके नेतृत्व में हम सब लोगों ने इस महान कार्य के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था।”
1. माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फ़ैसले का स्वागत। माननीय अशोक सिंघल जी को स्मरण करते हुए उनको शत्-शत् नमन। वह सब, जिन्होंने इस कार्य के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी उन्हें श्रद्धांजलि एवं …
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
- बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है, सही दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार फैसला सुनाया, मैं अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं।
Iqbal Ansari, one of the litigants in Ayodhya case: I am happy that Supreme Court has finally delivered a verdict, I respect the judgement of the court. #AyodhyaJudgment pic.twitter.com/xNlCsguI2b
— ANI (@ANI) November 9, 2019
बता दें कि, 5 जजों की बेंच ने 16 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर भी शामिल हैं। इस ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर अयोध्या के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। इस बेहद संवेदनशील मामले को देखते हुए देशभर में पुलिस अलर्ट पर है।