मशहूर उर्दू शायर मंजर भोपाली के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी किया गया है। एक महिला के अंडरगारमेंट कलर को लेकर की गई टिप्पणी पर मध्य प्रदेश उर्दू एकेडमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने कड़ी निंदा करते हुए मानहानि का केस दर्ज कराया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेंहदी की शिकायत है कि भोपाली ने उन पर सरकारी संस्था का भगवाकरण करने का आरोप लगाया था। मंजर भोपाली कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने भोपाल के एक मुशायरे के दौरान मार्च 2016 में इस विवादित टिप्पणी को किया था।
मेंहदी ने दावा किया कि भोपाली ने ना केवल उन्हें बदनाम किया बल्कि अंडरगार्मेंट का रंग की ओर इशारा कर उनकी गरिमा को भी ठेस पहुंचाई।
11 जनवरी को फर्स्ट क्लास न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भोपाली के खिलाफ समन जारी किए। कोर्ट ने मेहदी की ओर से पेश किए गए गवाहों को सुनने के बाद आपराधिक मानहानि की प्रक्रिया शुरू कर दी।