आजम खान का PM मोदी पर निशाना, कहा- कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं प्रधानमंत्री

0

उत्तर प्रदेश के चुनावों का समय चल रहा है और ऐसे में एक राजनेता दूसरे राजनेता पर निशाना साधने में भी नही चूकते है। यूपी के मंत्री आजम खान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं। आजम ने कहा, ‘हम देश के बादशाह से बैंक की लाइन लगने वालों का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं।’’

फाइल फोटो

साथ ही आरोप मढ़ा, ‘‘गंगा और गाय के नाम पर जनता को ठगने वाले मोदी दुनिया के सबसे बड़े बीफ सप्लायर के साथ हर तीसरे दिन लंच या डिनर लेते हैं।’’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बादशाह ने ‘छोटा मुंह बड़ी बात’ कहावत का अर्थ ही बदल दिया और ‘‘इतने बड़े मुंह वाला इतनी छोटी बात कर रहा है।’’ आजम ने कहा कि कानपुर रेल हादसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने के सबूत मिलने पर मामले का विरोध पाकिस्तान से ना करके मोदी इसे चुनावी सभाओं में उठा रहे हैं और इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमलावर होते हुए आजम बोले, ‘‘मायावती कहती हैं कि विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को सबसे ज्यादा टिकट बसपा ने दिया है लेकिन ये टिकट मुसलमानों को जीतने के लिए नहीं बल्कि भाजपा को जीतने के लिए दिये गये हैं ताकि धर्म निरपेक्ष वोटों का बंटवारा हो जाए और भाजपा जीत जाए।’’

Previous articleUP assembly polls: Polling for Ph-V begins amid tight security, all eyes on Amethi
Next articleIs it reasonable to ask Ravish Kumar to crucify his own brother on Prime Time?